Today Breaking News

कोरोना वायरस : उत्तर प्रदेश में अब तक 30 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. फ्रंट लाइन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को बचाने की हर कोशिश के बाद भी उनके कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुरादाबाद, कानपुर नगर, बिजनौर, वाराणसी व आगरा आदि जिलों में अब तक 30 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें तीन इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।

उधर, डीजीपी एचसी अवस्थी के निर्देश पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इस अवधि में धारा 188 के तहत अब तक 33730 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इसी तरह प्रदेश में अब तक 7.24 लाख वाहनों का चालान किया गया है और 33505 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 13.53 करोड़ रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया गया है। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में अब तक 2218 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए। हालांकि राहत की खबर यह है कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की तादाद बढ़ रही है। गुरुवार को 41 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए जिन्हें घर भेज दिया गया। अब तक कुल 551 संक्रमित कोरोना की जंग जीत चुके हैं। 

कोरोना वायरस से अब तक 40 मौतें
कोरोना संक्रमण से गुरुवार को एक और मौत होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी से कुल मृतकों की संख्या 40 पर पहुंच गई। अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़, मथुरा और श्रावस्ती में कोरोना संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुरादाबाद में छह, फिरोजाबाद में दो, मेरठ में पांच, आगरा में 14 और कानपुर में कोरोना संक्रमण से चार मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 61 हो गई है। राज्य में इस समय 1620 कोरोना एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।
 
 '