आजमगढ़ के थाने तक पहुंची कोरोना की दहशत, पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़। वाराणसी के सिगरा थाने के कई सिपाहियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब आजमगढ़ के रौनापार थाने तक कोरोना की दहशत पहुंच गई है। यहां तैनात एक सिपाही ने दिल्ली से आए अपने भाई को घर तक छोड़ा था। भाई की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आने के बाद सिपाही को क्वारंटीन कर दिया गया है। दो अन्य पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटीन किया गया है। रौनापार थाने के पूरे स्टाफ की स्क्रीनिंग भी कराई गई है।
रौनापार थाने पर डायल 112 पुलिस वाहन पर बलिया के रसड़ा निवासी एक सिपाही तैनात है। उसका भाई दिल्ली में रहता था। दिल्ली से चल कर ट्रक से उसका भाई 11 मई को रौनापार थाने के पहले ही जीयनपुर बाजार में पहुंचा। फोन पर सूचना मिलने पर सिपाही अपने भाई को लेकर घर पहुंचाने गया था। भाई को घर पर पहुंचा कर सिपाही 14 मई को रौनापार थाने पहुंचा।
सगड़ी सीओ सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि सिपाही का भाई घर पहुंचने के बाद 17 मई को कोरोना पॉजिटिव निकल गया। जिला प्रशासन से सूचना मिलने पर रविवार की रात रौनापार थाने पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने चेकअप किया।
हरैया सीएचसी प्रभारी डा.देवानंद यादव ने बताया कि चेकअप कर डायल 112 पर तैनात सिपाही को क्वारंटीन कर दिया गया है। डायल 112 वाहन पर रहने वाले दो अन्य सिपाहियों को होम क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा रौनापार थाने के एसओ सहित पूरे स्टाफ की स्क्रीनिंग की गई है। डायल 112 वाहन को सील कर दिया गया है। क्वारंटीन किए सिपाही की सैंपलिंग की तैयारी हो रही है।