Today Breaking News

वाराणसी में चार नए लोगों में मिला कोरोना संक्रमण, डाककर्मी के दो परिजन और अधिवक्ता के दो किराएदार पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में मंगलवार को चार नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। चारों पहले से पॉजिटिव डाककर्मी और अधिवक्ता के संपर्क वाले लोग हैं। सिगरा के डाककर्मी के दो परिजन और अधिवक्त के दो किराएदार हैं। पोस्ट आफिस के कर्मचारी को नगर निगम के पुलिस वालों से संक्रमण हुआ था। जबकि अधिवक्ता को कैसे संक्रमण हुआ यह अभी तक पता नहीं चल सका है। चार नए केस के साथ वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। इसमें एक की मौत और 13 लोग निगेटव हो चुके हैं। फिलहाल 54 लोगों का इलाज चल रहा है। 

जिला प्रशासन के अनुसार पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क वालों और अस्पतालों में आ रहे मरीजों की लगातार सैंपलिंग हो रही है। ऐसे ही 87 लोगों का सैंपल दो मई को लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) भेजा गया था। इसमें से 85 लोगों की रिपोर्ट मंगलवार को मिली। चार पॉजिटिव और 81 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन 87 लोगों का सैंपल लखनऊ भेजा गया था उनमें 52 लोग ऐसे थे जो किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे। इसके अलावा ईएसआईसी फ्लू ओपीडी के 15, बीएचयू के 20 सैंपल भेजे गए थे।

चंदुआ छित्तूपुर में रहने वाले नगर निगम डाकघर के कर्मचारी के परिवार के लोगों का है। डाकघर का कर्मचारी नगर निगम पुलिस चौकी के दरोगा और सिपाहियों के संपर्क के कारण पॉजिटिव हो गया था। इसके बाद डाकघर को सील कर दिया गया और उसके परिवार वालों की सैंपलिंग हुई थी। 

अन्य दो मरीज सिगरा के काजीपुरा में पॉजिटिव आए अधिकवक्ता के घर में रहने वाले किराएदार हैं। तबीयत खराब होने के बाद अधिवक्ता ने खुद अपनी जांच कराई थी। उसके पॉजिटिव होने के कारण मकान में रहने वाले अन्य लोगों की भी सैंपलिंग कराई गई। फिलहाल दो किराएदार पॉजिटिव आए हैं।

चारों मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इनका इलाका पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित है। यहां कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। फिलहाल पाबंदियां जारी रहेंगी। नए पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आने वालों की भी जांच और सैंपलिंग कराई जा रही है। 

'