Today Breaking News

कोरोना का कहर: वाराणसी का एक डाकघर सील, चार अन्य भी किये गए बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वाराणसी में संक्रमित हुए पोस्ट ऑफिसकर्मी के संपर्क में आए आठ डाक कर्मचारियों को क्वारंटीन करके नगर निगम डाकघर को सील कर दिया गया है। इसके अलावा विभाग ने चार और डाकघरों को बंद कर दिया है। पॉजिटिव कर्मचारी प्रधान डाकघर कैंट भी जाता था। इस कारण उसे सेनेटाइज किया गया है।

पोस्ट ऑफिसकर्मी से पूछताछ के बाद पता चला कि उसके संपर्क में आठ कर्मचारी आए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की जांच की। इसके बाद उन्हे होम क्वारंटीन कर दिया गया है। पॉजिटिव मरीज नगर निगम डाकघर में काम करता है। वहां पर उसके साथ दो कर्मचारी काम करते हैं। इस कारण उन्हें भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है। 

पोस्ट मास्टर जनरल प्रणव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की  ओर से नगर निगम डाकघर को सील कर दिया गया है। वह प्रधान डाकघर कैंट भी आता था। इस कारण ऑफिस को सेनेटाइज कर दिया गया है। इसके अलावा हॉट स्पॉट में होने वजह से औरंगाबाद और लोहता का डाकघर बंद चल रहा था। अब सिगरा, काशी विद्यापीठ डाकघर को भी बंद कर दिया गया है।

नगर निगम चौकी के दो दरोगा समेत कई पुलिस वालों के संक्रमित आने के बाद डाककर्मी भी कोरोना पॉजिटिव आया था। पता चला कि वह इन पुलिस वालों के संपर्क में आने से ही संक्रमित हुआ है। सभी का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है।  

'