गोंडा में फूटा कोरोना बम, पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोण्डा में सोमवार देर रात आई रिपोर्ट के बाद कोरोना बम फूटा है। एक साथ पांच लोग कोरोना पाजटिव पाए गए हैं। जिले में अब कोरोना पाजटिव की संख्या अचानक बढ़ कर सात हो गई है। दो एक्टिव केस पहले से थे। सोमवार रात आई रिपोर्ट के बाद कोरोना पाजटिव मिले पांचों केस को पंडरी कृपाल के कोविड19 हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।
सीएमओ डा मधु गैरोला ने बताया कि आज रात साढ़े दस बजे आई रिपोर्ट में मुंबई से आए जिला अस्पताल में आईसोलेट किए गए पांच लोगों की रिपोर्ट पाजटिव आई है। उन्होंने बताया कि पांचों कोरोना संक्रमित लोगों को कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। इसके अलावा दो एक्टिव केस पहले से होने के कारण अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या सात हो गई है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। सूचना विभाग ने बताया कि पांचों पाजटिव के परिवारों को भी क्वारेनटाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला स्तरीय अधिकारी मेडिकल टीमों के साथ पाजटिव मिले लोगों के क्षेत्र में रवाना कर दिए गए हैं।
यह है रिपोर्ट
जिला प्रशासन के मुताबिक आज रात आए सैंपल रिपोर्ट में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केसेज की पुष्टि हुई है। अब जनपद में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हो गई है। सभी मरीजों को कोविड लेवल-1 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।