Today Breaking News

नशे में टल्ली सिपाही ने किया हंगामा, छेड़छाड़ के आरोप पर लोगों ने पीटा-वीडियो वायरल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के तीसरे चरण यानी लॉकडाउन 3.0 में चार मई से शराब की दुकान खुलते ही झगड़े फसाद के मामले भी शुरू हो गए हैं। राजधानी में जिनके कंधों पर कानून व्यवस्था है, वही सोमवार को शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते दिखाई दिए। आरोप है कि सिपाही ने महिला से छेड़छाड़ की। इस पर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। वहीं, डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्‍ठ त्रिपाठी ने आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया है। सिपाही की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। आरोपित के खिलाफ बर्खास्‍तगी की कार्रवाई की जाएगी। 

ये है पूरा मामला 
मामला चौक कोतवाली क्षेत्र का है। यहां तैनात सिपाही नितेश कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप है। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक, सोमवार को वर्दी में एक सिपाही वालदा तिराहे के पास से गुजर रही महिला से छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर सिपाही ने लोगों को धौंस में लिया। इस दौरान सिपाही का एक परिचित भी वहां पहुंच गया और उसका बचाव करने लगा। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसपर सिपाही ने हंगामा शुरू कर दिया। नाराज लोगों ने सिपाही नितेश का समर्थन कर रहे युवक की पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए सिपाही को भी लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। किसी तरह सिपाही वहां से अपनी जान बचाकर भागा। आक्रोशित लोगों ने आरोपित सिपाही की बाइक भी क्षतिग्रस्‍त कर दी। सोशल मीडिया पर सिपाही के हंगामे और मारपीट का वीडियो वायरल होते ही उच्‍चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई। 

क्या कहते हैं एडीसीपी ? 
एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक,  लोगों ने महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इसकी जांच की जा रही है। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच के बाद एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डयूटी पर नहीं था सिपाही
इस मामले में पुलिस आयुक्‍त सुजीत पांडेय का कहना है कि आरोपित सिपाही डयूटी पर नहीं था। मामले की जांच की जा रही है। आरोपित सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद सिपाही को बर्खास्‍त करने की कार्रवाई की जाएगी।
'