बीएचयू में मंगलवार से शुरू होगी कैंसर सर्जरी, कोरोना की जांच के बाद होगा आपरेशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल में मंगलवार से कैंसर की सर्जरी शुरू हो जाएगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मरीजों को भर्ती करने के लिए प्री ऑपरेटिव व पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड बनाए गए हैं। ऑपरेशन के पहले मरीजों की कोविड-19 की जांच होगी। रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।
रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही सर्जरी की जाएगी। इसके बाद मरीज को पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। ऑपरेशन के लिए लेजर ओटी को संक्रमण मुक्त कर तैयार कर लिया गया है। डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की दो टीमें बनाई गई हैं। एक टीम दो दिन ऑपरेशन के बाद होम क्वारंटीन होगी, जबकी दूसरी टीम दो टर्म पर ऑपरेशन करेगी।
चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. आरके जैन और सर सुन्दरलाल अस्पताल के एमएस प्रो. एसके माथुर ने गाइड लाइन तैयार कर ऑपरेशन की अनुमति दे दी है। कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के निर्देशन में आपरेशन थिएटर को स्टरलाइज किया जा चुका है। डॉ. पांडेय ने बताया कि स्टाफ को पर्सलन प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई किट पहनने और कोविड-19 के दौरान सर्जरी के समय विशेष ध्यान रखने योग्य बातों से अवगत कराया गया और कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी प्रशिक्षण दिया गया है। ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल किये गए उपकरणों का विशेष रख रखाव और बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल और कपड़ों के रखरखाव संबंधी एहतियात का सख्ती से पालन होगा।
मोबाइल में डाउनलोड करें आरोग्य एप
बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल के कैंसर ओपीडी में आने वाले मरीजों व परिजनों से आरोग्य एप डाउनलोड करने की अपील की गई है। इसके साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। भर्ती मरीज के साथ एक समय में केवल एक ही अटेंडेंट को रहने की अनुमति होगी। परिजनों को अस्पताल की तरफ से पास भी जारी किया जाएगा। जिन भी रोगियों को सर्जरी के लिए ले जाया जाएगा उनकी पहले कोविड-19 जांच की जाएगी। सर्जिकल ऑन्कोलॉजी शुरू होने से कैंसर रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।