1300 श्रमिकों को 26 जिलों में छोड़ने रवाना हुईं बसें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ। तीन दिन बाद फिर से श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए मेरठ प्रशासन ने बस सेवा शुरू की। बुधवार को कंकरखेड़ा बाईपास पर कोसा रिसोर्ट के पास 48 बसों को लगाया गया। इन बसों से करीब 1300 श्रमिकों को उनके गृह जनपद की ओर रवाना किया गया।
सुबह 7 बजे से रिसोर्ट के पास सैकड़ों श्रमिक एकत्र हो गए। जिला अस्पाताल से आए डाक्टरों की टीम ने सभी का मेडिकल चेकअप किया। 26 जिलों के लिए 48 बसें भेजी गईं। इनमें 1300 श्रमिकों को रवाना किया गया।
बिहार और मध्यप्रदेश के मजदूर परेशान
बिहार और मध्यप्रदेश के करीब 200 मजदूर रिसॉर्ट पर डेरा डाले हुए हैं। इनको बसें नहीं मिल पा रही हैं। इनका कहना था कि दो दिन हो गए, लेकिन बस नहीं मिली है।
यहां भेजी गईं बसें
आजमगढ़, बहराइच, अयोध्या, गोरखपुर, हरदोई, संत कबीरनगर, गोंडा, देवरिया, बलिया, मउ, जौनपुर, शहाजानपुर, फरूखावाद, लखनऊ, गाजीपुर, सीतापुर, रामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, कन्नौज, कुशीनगर, महोवा, लखीमपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर, एटा।
बाईपास पर लगा मेला
ककरखेड़ा बाईपास पर सैकड़ों की संख्या में मजदूरों के एकत्र होने पर मेला सा नजर आया। सभी जाने वाले श्रमिकों का मेडिकल कराया गया। एमडीए एवं स्वास्थ विभाग की टीम, रोडवेज प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस फोर्स के जवान व्यवस्था बनाते नजर आए। यहां प्रशासन ने टेंट और वाटर टैंक की व्यवस्था भी कराई।