गाजीपुर: जमीन के विवाद में वृद्ध के सीने में उतारीं गोलियां, पट्टीदार पर हत्या का आरोप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद के मखदुमपुर गांव में जमीन के विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने थाने को सूचना दी। इसके बाद शव को थाने लाया गया। बुुजुर्ग के बेेटे ने पट्टीदार को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए सौ से ज्यादा ग्रामीण थाने पर पहुंच गए और हंगामा किया।
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव में शनिवार रात 60 वर्षीय रामा यादव अपने घर के बाहर सोये थे। इसी दौरान पहुंचे हत्यारों ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन कुछ कर पाते हमलावर फरार हो गए। कुछ ग्रामीणों ने हमलावरों का पीछा भी किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सीने में गोली लगने के कारण अस्पताल ले जाने से पहले ही बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
स्थानीय पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग के बेटे ने अपने पट्टीदार मिथिलेश यादव पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पट्टीदार से पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।