Today Breaking News

गाजीपुर: बसपा के वरिष्ठ नेता सदानंद तिवारी का निधन, बसपाइयों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बसपा के वरिष्‍ठ नेता सदानंद तिवारी के निधन से पूरे पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी। सदानंद तिवारी 70 वर्ष बसपा के पूर्व मंडल को-आर्डिनेटर, जिला उपाध्‍यक्ष जैसे पदों पर कार्य कर चुके थे। सदानंद तिवारी बसपा कार्यकर्ताओं में अपने कुशल व्‍यवहार से काफी लोकप्रिय थे। सदानंद तिवारी की राजनीतिक जीवन का सफर कामरेड सरजू पांडेय और सांसद अफजाल अंसारी के साथ शुरु हुआ। कुछ सालों बाद सदानंद तिवारी बसपा में चले गये और आजीवन बसपा में ही रहे। उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त करने वालों में जिलाध्‍यक्ष रामप्रकाश गुड्डू, महासचिव बुझारत राजभर, मनोज विद्रोही, राजकुमार कुशवाहा, सीताराम भारती, रंगनाथ दूबे, देवनाथ कुशवाहा, धर्मेंद्र मिश्रा आदि लोग थे। सांसद अफजाल अंसारी ने मोबाइल से शोकाकुल परिवार को ढांढस बधाया।

'