Today Breaking News

पूर्वांचल में अब तक का सबसे बड़ा इजाफा, जिले में 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़। आजमगढ़ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो गया। 19 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह अब तक का एक दिन में सबसे बड़ा इजाफा है। नए मरीजों को राजकीय मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड के अलावा प्राइवेट हास्पिटल में आइसोलेट करने की तैयारी चल रही है।

नए मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 88 पहुंच गई है। इसमें  दो लोगों की मौत हो चुकी है। नौ लोग स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। फिलहाल 77 एक्टिव मरीज हैं। 

इससे पहले 21 मई को एक ही दिन में 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोरोना मरीजों की संख्या दो गुना से ज्यादा होकर 14 से सीधे 31 पहुंच गई थी। इसके बाद 23 मई को छह, 24 मई को तीन, 26 मई को 15 और 28 मई को 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

सीएमओ डा.एके मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को अब तक सबसे अधिक 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजकीय मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में गुरुवार की रात तक 58 एक्टिव मरीज भर्ती कराए गए। अब 19 नए मरीजों को आइसोलेट करने की तैयारी चल रही है।

इन सभी लोगों की विस्तृत ब्योरों की फिलहाल प्रतीक्षा है। माना जा रहा है कि इसमें भी ज्यादातर प्रवासी हैं। ब्योरा मिलते ही संबंधित लोगों के इलाकों को हॉटस्पॉट बनाते हुए सील करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

'