देश में कोरोना के दस लाख टेस्ट के बाद बड़ी राहत, संक्रमण की दर स्थिर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. देश में कोरोना के करीब दस लाख टेस्ट हो चुके हैं लेकिन सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की दर स्थिर बनी हुई है। केंद्रीय पर्यावरण सचिव तथा कोरोना पर बने एक अधिकार प्राप्त समूह के प्रमुख सीके मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन एवं अन्य प्रयासों से सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में कामयाब रही है। लॉकडाउन से पहले भी संक्रमण की जो दर थी, उसे बढ़ने नहीं दिया गया है बल्कि उसमें थोड़ी कमी ही नजर आ रही है। आने वाले दिनों में इसमें और सुधार होगा।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शनिवार सुबह तक 9,76,363 टेस्ट करने करने की बात कही थी जबकि शाम तक यह आंकड़ा दस लाख को पार कर चुका था। कुल टेस्ट में आए पॉजिटिव केस के आधार पर ही कोरोना के फैलाव का आकलन किया जाता है।
मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन से पहले जब करीब 15 हजार टेस्ट हुए थे तब भी संक्रमण की दर 4% के करीब थी। अब जबकि दस लाख टेस्ट पार कर रहे हैं तब भी करीब-करीब ऐसी स्थिति है बल्कि थोड़ी कमी का ही रुझान है। शनिवार की शाम तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 38 हजार के करीब पहुंच गई है। इस प्रकार संक्रमण की दर 3.8 के करीब आती है। सीके मिश्रा ने कहा कि संक्रमण की दर का स्थिर रहने से साफ है कि हमारी लक्षित टेस्टिंग नीति सफल रही है। दूसरे, लॉकडाउन से बीमारी का फैलाव रुका। तीसरे, जमीन स्तर पर काम करने से भी बीमारी को फैलने से रोकने में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि पिछले 40 दिनों के दौरान टेस्टिंग क्षमता में भारी इजाफा किया गया है। 23 मार्च को महज 14,915 टेस्ट हुए थे जबकि शुक्रवार (एक मई) को 70 हजार टेस्ट किए गए थे। शनिवार को भी करीब इतने ही टेस्ट हुए होंगे। टेस्ट में जरूरत के अनुसार लगातार इजाफा हो रहा है।
आंध्र प्रदेश : मामले बढ़कर 1,525 आंध्र में कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए है, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 1,525 हो गए हैं। अभी तक राज्य में कुल 441 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण से राज्य में अब तक 33 की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित कुर्नूल में पिछले 24 घंटों में 25 नए मामले सामने आए हैं।
मध्य प्रदेश : इंदौर में 24 घंटे में 32 मरीज मिले इंदौर में महामारी से दो और मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। जिले में पिछले 24 घंटे में वायरस के 32 और मरीज मिले हैं। उधर, ग्वालियर में कोरोना के संदेह में घर में पृथक रह रहे 25 वर्षीय सैन्यकर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वे सोनीपत के रहने वाले थे।
उत्तराखंड : एक और कोरोना पॉजिटिव यूएस नगर जिले में शनिवार को ट्रक ड्राइवर पॉजीटिव पाया गया। ड्राइवर मूल रूप से बहेड़ी यूपी का रहने वाला है और दो दिन पहले ही महाराष्ट्र से लौटे एक पॉजीटिव युवक को लेकर लौटा था। युवक को पॉजीटिव पाए जाने के बाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 59 पहुंच गई है।
कर्नाटक : मृतकों की संख्या 25 हुई कर्नाटक में शनिवार को दो और लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या 25 हो गई।
बिहार : महामारी से दो और की मौत नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) कोरोना नोडल सेंटर में 24 घंटे में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक पूर्वी चम्पारण तो दूसरा सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था। इस तरह राज्य में कोरोना से मरने वाले की संख्या चार हो गई है। बिहार में कोरोना के 481 मरीजों की अबतक पहचान की गई है। मधुबनी नया हॉट स्पॉट, कटिहार में भी कोरोना प्रवेश कर गया है।
झारखंड : दो लोग संक्रमित राज्य में शनिवार को दो नए मरीज मिले हैं। दोनों मामले देवघर के हैं। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक 42 साल का पुरुष और एक 13 साल का बच्चा शामिल है। राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 115 पहुंच गई है।
गोवा : ओपीडी खोलने की तैयारी गोवा को ग्रीन जोन का टैग मिलने के बाद वहां ओपीडी को दोबारा खोलने की तैयारी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजित राणे ने शनिवार को कहा कि जिला और तहसील स्तरीय अस्पताल में ओपीडी शुरू करने पर मंथन किया जा रहा है।
महाराष्ट्र : 41 लोगों के रिपोर्ट आने बाकी महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित गुरुद्वारा लंगर साहिब में रहने वाले 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 97 लोगों के नमूने जांच के भेजे गए थे। इनमें से 20 महामारी से संक्रमित पाए गए हैं। और अभी 41 लोगों के रिपोर्ट आने बाकी है। उधर, ठाणे जिले के मीरा भायंदर स्थित एक अस्पताल से शनिवार को एक साथ 56 कोविड मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।