Today Breaking News

बीएचयू के आयुर्वेदाचार्य का बेटा, बहू और पोता-पोती भी कोरोना पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में मंगलवार को 14 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सात लोग पहले से पॉजिटिव लोगों के संबंधी हैं। सात अन्य लोग मुंबई और पुणे से लौटे प्रवासी है। नए मामलों के साथ ही वाराणसी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। चार लोगों की मौत हो चुकी है। 68 स्वस्थ हो चुके हैं l फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 43 है l 

अधिकारियों के अनुसार सोमवार की देर रात तीन और मंगलवार को 56 कुल 59 सैंपल के रिजल्ट मिले। इसमें 14 पॉजिटिव और 45 निगेटिव हैं l नए केसों में चार मरीजों का संबंध शिवाला के रहने वाले बीएचयू के रिटायर्ड आयुर्वेदाचार्य के परिवार से है l शुक्रवार को आयुर्वेदाचार्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार के लोगों की भी सैंपलिंग हुई थी। इसी बीच सोमवार को आयुर्वेदाचार्या का निधन हो गया। मंगलवार उनके परिवार के 48 वर्षीय बेटे, 43 वर्षीय बहू, 16 वर्षीय पौत्र और 17 वर्षीय पौत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

तीन का संबंध पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए एडी स्वास्थ्य वाराणसी के ऑफिस में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के परिवार के सदस्य हैं। इसमें 30 वर्षीय उनकी बहू और दो बेटे शामिल हैं। बेटों की उम्र 34 और 30 वर्ष है। यह लोग जैतपुरा के जमाली पुरा में रहते हैं। जमालीपुरा पहले से हॉटस्पॉट है। 

सात अन्य मरीजों में 6 मुंबई और एक पुणे से वापस आया है। इन सात मरीजों में तीन का संबंध चौबेपुर और चार अन्य चोलापुर, फूलपुर, बड़ागांव और लोहता से है। इन सात मरीजों में एक 34 वर्षीय युवक चोलापुर के गदर गांव में मुंबई से वाराणसी आया और ईएसआईसी में जांच कराकर सैंपल दिया था। यह युवक मुंबई में सर्जिकल आइटम बनाने का कार्य करता था।

दूसरा 40 वर्षीय युवक चौबेपुर के ग्राम रुस्तमपुर का निवासी है। ट्रेन से जौनपुर एवं वहां से बस से वाराणसी आया और ईएसआईसी अस्पताल में जांच कराने पहुंचा। जहां लक्षण के आधार पर इसका सैंपल लिया गया। यह युवक मुंबई में लेबर का काम करता था। 

34 वर्षीय तीसरा युवक फूलपुर के ग्राम रतनपुर का निवासी है। मुंबई में वह कारपेंटर का काम करता था। यह युवक पिकअप से मुंबई से वाराणसी आया और ईएसआईसी जांच के बाद इसकी सैंपलिंग हुई थी। 

सात में से चौथा 41 वर्षीय युवक चौबेपुर के लटोनी थाने का रहने वाला है। मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाता है। ऑटो रिक्शा से ही मुंबई से वाराणसी आया था। उसने भी ईएसआईसी में जांच कराया था। पांचवां 40 वर्षीय युवक चौबेपुर के कैथी का रहने वाला है। मुंबई से वाराणसी ट्रक से आया और ईएसआईसी अस्पताल में जांच कराई थी। यह भी मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाता था। 

छठा 23 वर्षीय युवक लोहता के ग्राम धन्नीपुर का निवासी है। वाराणसी आने पर शिवपुर कांशी राम आवासीय कॉलोनी में अपनी बहन के यहां रुका था। पुणे में यह लेबर का कार्य करता था। ट्रक से पुणे से वाराणसी वापस आया एवं जांच के लिए ईएसआईसी पहुंचा। जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया। 

सातवां 34 वर्षीय युवक बड़ागांव के रामपुर बसनी का निवासी है। मुंबई की एक केमिकल फैक्ट्री में काम करता था। ट्रक से मुंबई से वाराणसी आया और जांच कराने ईएसआईसी अस्पताल पहुंचा। लक्षण के बाद सैंपल लिया गया था। वहीं, मंगलवार को 145 सैंपल लिये गए। इसे शामिल करते हुए अब तक 3955 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 3359 का परिणाम मिल चुका है। 596 सैंपल का परिणाम आना बाकि है l 

नए मामले आने के साथ ही चोलापुर के गदर गांव, चौबेपुर के रुस्तमपुर, फुलपुर के रतनपुर, चौबेपुर के लटौनी, चौबेपुर के कैथी, शिवपुर की कांशीराम आवासीय कॉलोनी, बड़ागांव के रामपुर बसनी यानी कुल सात नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इससे जिले में हॉटस्पॉट की संख्या 48 हो गई है। इसमें 20 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं l एक्टिव हॉटस्पॉट 28 हैं। इसमें 3 ऑरेंज जोन और 25 रेड जोन में है.
'