Today Breaking News

परिवार के साथ मुंबई से भदोही लौटा नौ साल का मासूम पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, भदोही। मुंबई से परिवार के साथ लौटे नौ साल के मासूम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार के 16 लोगों के साथ मंगलवार को मामूम लौटा था। अन्य 15 लोगों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल सभी को एमबीएस अस्पताल में रखा गया है। 

तहसीलदार ज्ञानपुर देवेंद्र यादव ने बताया कि रमईपुर (सोरहन) गांव निवासी एक युवक की कोरोना से मुंबई में मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद परिवार और गांव के 16 लोग निजी साधनों से मंगलवार को घर आ गए। जानकारी मिलने पर सभी को जिला अस्पताल ज्ञानपुर लाया गया। 

सभी 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया। वहां से मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह के अनुसार सभी को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कोरोना से युवक की मुंबई में मौत और उसके संपर्क वालों के गांव में आने से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं।
 
 '