आजमगढ़ में आज एक और मेडिकल स्टाफ तक पहुंचा कोरोना, छह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में रविवार को छह और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स है। इससे पहले सरकारी डाक्टर भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
छह नए मरीजों के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 94 तक पहुंच गई है। इसमें दो की मौत हो चुकी है। 12 लोग स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। फिलहाल 80 एक्टिव केस हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा नेे बताया कि 25 मई को गोरखपुर लैब में भेजी गयी जांच रिपोर्ट में से छह व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इसमें एक जिला अस्पताल की कर्मचारी है। वह बतौर स्टाफ नर्स यहां तैनात है। इसके अलावा एक व्यक्ति भीलमपुर पवई फूलपुर, एक व्यक्ति मेजवा फूलपुर, एक व्यक्ति जिवली मार्टीनगंज, एक व्यक्ति तेलीपुर निजामाबाद और एक व्यक्ति बेरीना विशम्भरपुर लालगंज का निवासी है। सभी मरीजों को महामृत्युंजय डेन्टल कॉलेज इटौरा में भर्ती किया जा रहा है।