Today Breaking News

शराब के नशे में पुलिस को रौंदने का प्रयास, दो गिरफ्तार, स्कार्पियो सीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, भदोही. शराब की दुकानें खुलते ही नशा सिर चढ़कर बोलने लगा है। सोमवार को भदोही में दिन में ही शराब चढ़ाने के बाद तीन युवकों ने स्कार्पियो पुलिस वालों पर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर रोका तो उलझ गए। इसी दौरान एक फरार हो गया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर गाड़ी सीज कर दी है। 

वाराणसी प्रयागराज जीटी रोड गोपीगंज के पास छोटी चौराहे पर सोमवार को दोपहर में चौकी के जवान ड्यूटी दे रहे थे। आसपास सब्जी व फल खरीदने के लिए कुछ लोग भी सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान एक स्कार्पियो ने लहराते हुए सभी को रौंदने का प्रयास किया। पुलिस और आसपास के लोग किसी तरह बचे। चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा ने बाइक से स्कार्पियो का पीछा कर रोका तो उसमें तीन युवक सवार थे। 

नशे में धुत तीनों युवक पुलिस से ही उलझ गए। पुलिस ने फोर्स बुलाई तो एक युवक फरार हो गया।दो युवकों को वाहन समेत थाने लाया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। स्कार्पियो भी सीज कर दिया है। 

'