सफाईकमिर्यों पर भाजपा नेता और साथियों का हमला, हड़ताल के साथ केस दर्ज होते ही फरार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, भदोही. कोरोना योद्धाओं पर एक तरफ फूल बरस रहा है। सरकार की तरफ से ही उनका सम्मान किया जा रहा है। वहीं भदोही में सत्ता पक्ष जुड़े भाजपा नेता और उसके सहयोगियों ने रविवार को कोरोना योद्धा कहे जा रहे सफाईकमिर्यों पर प्राण घातक हमला किया। हमले के बाद नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी। एसडीेएम के आदेश पर सभी हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होते ही भाजपा नेता साथियों के साथ फरार हो गया। उसके नहीं मिलने पर पुलिस ने घर के तीन लोगों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है।
नगर पालिका परिषद में सीवर सफाई इंचार्ज के पद पर कार्यरत साजिद अहमद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार की सुबह वह साथियों के साथ कजियाना मोहल्ले में सीवर की सफाई करा रहे थे। इसी दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री जावेद कुरैशी कुछ लोगों के साथ पहुंचे। नाले में पड़ी गंदगी को साफ करने को लेकर विवाद शुरू हो गया।
आरोप है कि भाजपा नेता ने भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरु कर दीं। विरोध करने पर तमंचा निकाल लिया। बोगदा (छुरे) से हमला कर दिया। पास में रखे दो हजार रुपए नकद भी छीन लिये। सफाईकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। उधर, हमले की जानकारी के बाद नपा के सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए और कार्यालय के सामने नारेबाजी शुरू कर दी।
मामले की जानकारी पर एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा, सीओ भूषण वर्मा व कोतवाल श्रीकांत राय पहुंचे। किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया गया। शहर कोतवाल ने बताया कि जावेद कुरैशी के साथ ही नेहाल कुरैशी, गोलू, लियाकत, अख्तर व इरफान के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 392, 352, 353, 323, 504, 506 व दलित उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपित घर पर नहीं मिले तो उनके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर शांति भंग में जेल भेज दिया गया।
पूरे दिन चलती रही पंचायत
सत्ताधारी दल से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने मामले को पहले हल्के में लिया। लेकिन सफाईकर्मियों के आंदोलन के बाद प्रकरण को एसडीएम ने संज्ञान लिया। उनकी सक्रियता के बाद दोपहर बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस दौरान लगातार पंचायत भी चलती रही।
कार्रवाई उचित, मामला संज्ञान में : भाजपा जिलाध्यक्ष
भदोही। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस की कार्रवाई उचित है। आरोपित जावेद कुरैशी पार्टी में अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला महामंत्री है।उसका चयन मेरे कार्यकाल के पहले हुआ था। कोरोना योद्धाओं पर हमला पार्टी कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी।