ऑटो और ई-रिक्शा के लिए तय हुए मार्ग, जोन के अनुसार होगा संचालन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में शुक्रवार को ऑटो और ई-रिक्शा संचालन के लिए इलाके और मार्ग तय कर दिये गए। निर्धारित मार्गों पर ही इनका संचालन हो सकेगा। इसके अलावा शहर के पांचों जोनों में ठेला पटरी व्यवसायियों के लिए वेंडिंग जोन भी तय कर दिया गया। शहर में कुल 63 वेडिंग जोन होंगे। एक जून से शहरी क्षेत्र से भारी गाड़ियों के गुजरने पर पाबंदी भी लगा दी गई है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ जिले की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और नगर निगम क्षेत्र में वेंडिंग ज़ोन पर बैठक की। ऑटो के संचालन के लिए शहर को तीन ज़ोन येलो, ओरेंज और ग्रीन में बांटा गया है। जोन के अनुसार ऑटो पर उसी कलर का स्टीकर लगा होगा। नगर निगम जल्द ही वेबसाइट और ऐप लांच करेगा। इसी पर ऑटो चालकों को स्टीकर के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। ऑटो अपने ही जोन में चलेंगे।
मेन जीटी रोड, कैंट स्टेशन रोड से बीएचयू वाया गुरुधाम, लहरतारा से मण्डुवाडीह होकर बीएचयू, अंधरापुल से गिलट बाजार होकर तरना और कैंट से आशापुर इन पांच मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। यहां केवल ऑटो रिक्शा चलेंगे। ई-रिक्शा इन मार्गों को छोड़कर व गलियों के साथ भीतरी मार्गों पर ही चल सकेंगे।
नगर निगम के पांचों जोनल क्षेत्र में वेंडिंग जोन होगा। ठेले खोमचे वाले निर्धारित स्थल पर अपना ठेला लगाकर सामान बेच सकेंगे। इसके अलावा बेतरतीब ढ़ंग से सड़कों पर या इधर-उधर कोई भी ठेला नहीं खड़ा होगा। घूमकर सामान बेच सकते हैं।
नगर आयुक्त ने बताया कि आदमपुर जोन में 5 वेंडिंग इलाके और 110 दुकानें होंगी। भेलूपुर जोन में 15 वेंडिंग जोन और 400 दुकानें होंगी। दशाश्वमेध जोन में 14 वेंडिंग जोन और 481 दुकाने हैं। कोतवाली जोन में 9 वेंडिंग जोन और 150 दुकानें, वरुणापार जोन में 20 वेंडिंग जोन व 1547 दुकानें होंगी। वेंडिंग ज़ोन में जल्द ही आवंटन शुरू हो जाएगा।