Today Breaking News

गाजीपुर: दलालों का अड्डा बन गया है जंगीपुर थाना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जंगीपुर, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्थानीय मार्टर मेमोरियल स्कूल में रविवार को हुई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि लालजी गुप्ता ने कहा कि थानाध्यक्ष जंगीपुर आए दिन व्यापारियों से गाली-गलौज, मारपीट एवं धनउगाही कर रहे हैं। जंगीपुर थाना दलालों का अड्डा बन गया है।

व्यापार मंच के अध्यक्ष प्रभुदयाल वर्मा ने कहा कि जंगीपुर का व्यापारी घुट-घुटकर जी रहा है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुरेशचंद गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों पर एक तरफ लॉकडाउन की मार तो दूसरी तरफ पुलिस की मार की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि थानाध्यक्ष जंगीपुर की अनियमितताओं से संबंधित पत्रक पुलिस अधीक्षक को देकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की जाएगी। कार्रवाई न होने पर व्यापारी आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस मौके पर गणेश जायसवाल, नंदलाल कश्यप, बृजेश वर्मा, सुधीर गुप्ता, सुनील गुप्ता, गुरुदयाल वर्मा, लल्लन गुप्ता, संजय गुप्ता, इंद्रनाथ, विजय कसौंधन, रामजी वर्मा, शैलेंद्र गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, राजेश गुप्ता, महमूद, विनोद आदि उपस्थित थे।
 
 '