दुबई से वाराणसी आएंगे प्रवासी, आज रात 187 यात्रियों संग बाबतपुर पहुंचेगा विमान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। लंदन के बाद अब दुबाई में फंसे प्रवासियों को लेकर विमान आज की रात वाराणसी पहुंचेगा। 29 मई को दुबई से 187 यात्री बनारस पहुंचेंगे। इसमें वाराणसी के अलावा पूर्वांचल के अलग अलग जिलों के यात्री आ रहे हैं। सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से सीधे होटलों में भेजा जाएगा। जहां सात दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा। इसके लिए तीन होटलों को रिजर्व किया गया है।
वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि वंदेभारत मिशन के तहत 187 यात्रियों को लेकर विमान शुक्रवार को रात 8:50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा। एयरपोर्ट पर जांच के प्रबंध किये गये हैं। जिस तरह लंदन से यात्री आये थे, उन्हें जांच के बाद होटलों तक भेजा गया था, उसी तरह व्यवस्थाएं होंगी।
एंबुलेंस और एसी बसें यहां पहले से तैयार रहेंगी। दुबई से आने वाले यात्रियों को शहर के तीन होटल त्रिदेव, होटल युग, गार्डन इन, लिली गार्डन अन्य स्तरीय होटल में सात दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। इन होटलों में तीन अलग-अलग दरों दो हजार, एक हजार और सात सौ रुपये पर कमरे उपलब्ध होंगे।
इससे पहले 18 मई को एयर इंडिया के विमान से यूपी के 83 और बिहार के 41 प्रवासी वाराणसी पहुंचे थे। यूपी के लोगों को उतारकर विमान बिहार के लोगों को लेकर गया के लिए रवाना हो गया। पहले यात्रियों को 14 दिन के लिए होटलों में रखना तय हुआ था। फिर सात दिन में ही जांच के बाद घर जाने दिया गया।