Today Breaking News

आरोग्य सेतु एप पर मिला पॉजिटिव मरीज करीब होने का अलर्ट, एम्बुलेंस छोड़कर भागे चालक परिचालक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, भदोही. भदोही में शनिवार की शाम एक कोरोना संदिग्ध को जांच के लिए अस्पताल ले जा रहे एम्बुलेंस चालक को आरोग्य सेतु एप पर पॉजिटिव मरीज के करीब होने का मैसेज मिला। मैसेज देखते ही बुरी तरह डरे चालक और परिचालक एम्बुलेंस छोड़कर भाग निकले। अधिकारियों की सूचना पर पहुंची दूसरी एम्बुलेंस से संदिग्ध मरीज को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। सीएमओ के अनुसार संदिग्ध युवक दिल्ली के क्वारंटीन सेंटर से भागकर शनिवार की सुबह ही अपने घर आया था। यहां तबीयत बिगड़ने पर गांव वालों ने सूचना दी। इसके बाद उसे जांच के लिए एम्बुलेंस से भेजा जा रहा था। रविवार को युवक का सैंपल लिया जाएगा। 

दिल्ली से एक युवक शनिवार को ही गोपीगंज के बरजी गांव स्थित अपने घर आया था। उसकी तबीयत खराब हुई तो ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। औराई सीएचसी से एम्बुलेंस युवक को लेने गांव पहुंची। युवक को लेकर सीएचसी जाते समय मोढ़ रेलवे फाटक बंद होने से चालक ने एम्बुलेंस रोक दी। इसी दौरान चालक के आरोग्य सेतु एप पर किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के करीब होने का अलर्ट मिला। चालक-परिचालक ने अपनी गाड़ी में बैठे युवक को ही पॉजिविट समझा और एम्बुलेंस छोड़कर भाग खड़े हुए। 

एम्बुलेंस छोड़कर चालक-परिचालक के भागने की सूचना गेट मैन से स्टेशन अधीक्षक को मिली। वहां से अधिकारियों तक मामला पहुंचा। मोढ़ चौकी इंचार्ज सुनील यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह से बात की। सीएमओ के निर्देश पर दूसरा एम्बुलेंस भेजकर युवक को औराई सीएचसी पहुंचाया गया। 

सीएमओ ने बताया कि युवक का रविवार को एमबीएस में सैंपल लिया जाएगा। मरीज के अनुसार वह कोटा में मजदूरी करता था। वहां से दिल्ली आया तो उसे क्वारंटीन सेंटर में रखा गया। क्वारंटीन सेंटर पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान उसका टेंपरेचर ज्यादा मिलने पर सैंपलिंग की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान क्वारंटीन सेंटर से भाग निकला और किसी तरह अपने घर पहुंच गया।

'