उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में कोरोना के 2969 मरीज, 1080 अबतक हुए ठीक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर तीन हजार के करीब पहुंच गए हैं। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य के 67 जिलों में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 2969 हो गई है। इसमें से 1080 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं अबतक 58 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सूबे में कोरोना के 1831 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अमित मोहन प्रसाद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि अब राज्य के ग्रीन और ऑरेंज जोन में स्टेशनरी की दुकानें खुल सकती हैं। हालांकि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अवस्थी ने बताया कि आठ मई से न्यायालय खुल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
Number of #COVID19 cases has reached 1831 in Uttar Pradesh out of which 1080 patients have recovered while 58 others succumbed to the infection. There is no active case in six districts of the state: State Principal Secretary (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/dnrVrCqRtF— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2020
38 नई ट्रेनों को मिली मंजूरी
अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अबतक 19 ट्रेनें मजदूरों को लेकर आ चुकी हैं। 9 और ट्रेनें आएंगी। उन्होंने बताया कि इस बीच 38 नई ट्रेनों को प्रदेश वापसी के लिए मंजूरी मिली है। अवस्थी ने बताया कि कर्नाटक और पंजाब से प्रवासियों को लेकर पहली ट्रेनें चल चुकी हैं। हरियाणा से 30 हजार श्रमिक और लाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ओडिशा, बिहार और छत्तीसगढ़ से भी श्रमिकों की वापसी को लकेर बातचीत चल रही है। अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अदालत परिसरों को सेनेटाइज करके वहां, सुरक्षा, इंफ्रारेड थर्मामीटर, थर्मल स्कैनर तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए।