उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में 263 नए कोरोना केस, अबतक 5778 कोरोना पॉजिटिव, 3238 मरीज़ हो चुके ठीक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 764 प्रवासी श्रमिकों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं । इनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। आशा बहुएं लगातार प्रवासी श्रमिकों की ट्रैकिंग कर रहीं हैं। करीब अब तक 658982 श्रमिकों की ट्रैकिंग कर चुकी हैं । प्रवसी श्रमिकों में संक्रमण का प्रतिशत काफी ज़्यादा है। 60 साल के ऊपर बुज़ुर्गों में संक्रमण का प्रतिशत काफी काम हुआ है। एक माह पहले 60 साल के ऊपर के बुज़ुर्ग 9 प्रतिशत के हिसाब से संक्रमित हो रहे थे, अब वही प्रतिशत 6.5 रह गया है । पिछले 24 घंटों में 263 कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आए हैं इस तरह अब तक पूरे प्रदेश भर में 5778 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 3238 मरीज़ डिस्चार्ज हो चुके हैं ।
यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी । श्री प्रसाद ने बताया कि पीछे 24 घंटों में 7249 टेस्टिंग हुईं हैं । 928 पूल टेस्टिंग के लिए लगाए गए । कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को चिन्हित करने में आरोग्य सेतु ऍप का बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है । संक्रामक रोग के कण्ट्रोल रूम से भी 29010 लोगों को फ़ोन कॉल की गईं हैं । उन्होनें बताया कि सर्विलांस की टीमें कन्टेनमेंट क्षेत्र में साढ़े तीन करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ले चुकीं हैं । प्रवासी श्रमिकों को होम क्वारेंटीन रखने में, ग्राम और मोहल्ला निगरानी समिति की बड़ी जिम्मेदारी है ।
Number of active cases of #COVID19 has reached 2243 in Uttar Pradesh, with 263 more people testing positive in the last 24 hours. 3238 people have recovered from the disease while 138 others lost their lives: Uttar Pradesh Principal Health Secretary Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/QQHUqLb8KA— ANI UP (@ANINewsUP) May 22, 2020