Today Breaking News

आजमगढ़ में 14 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, पूर्वांचल में 35 नए कोरोना संक्रमित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल के सात जिलों में गुरुवार को 35 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे ज्यादा 14 नए लोग आजमगढ़ में संक्रमित मिले हैं। भदोही में सात, बलिया और गाजीपुर में चार-चार, मऊ में तीन, वाराणसी में दो और सोनभद्र में एक कारोना संक्रमित मिला है।  

वाराणसी में दो नए लोगों के साथ संख्या 162 हुई
बनारस में गुरुवार को दो और कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों मुंबई से लौटे हैं। एक फल बेचता था तो वहीं दूसरा स्वर्णकार के यहां काम करता था। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। दो नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 162 हो गई है। 

बीएचयू के माइक्रो बायोलोजी लैब से गुरुवार को 55 सैंपल की रिपोर्ट आई है। जो दो लोग पॉजिटिव हुए हैं उसमें एक 18 वर्षीय मरीज ग्राम छितौना थाना चौबेपुर का रहने वाला है l मुंबई से ट्रक से वाराणसी आया था। मुंबई में फल बेचने का काम करता है। वहीं 18 वर्षीय दूसरा युवक दनियालपुर थाना सारनाथ का रहने वाला है l मुंबई से यह ट्रेन से वाराणसी आया था। मुंबई में यह एक स्वर्णकार के यहां चांदी की मूर्ति बनाने का काम करता था। बनारस में 90 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। चार की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 68 है l       

आजमगढ़ में डाक्टर के बाद फार्मासिस्ट पॉजिटिव
आजमगढ़ में गुरुवार को जिन 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें एक फार्मासिस्ट भी शामिल है। इससे पहले सरकारी अस्पताल के डाक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा संक्रमित पाए गए प्रवासी की दो सगी बहनें भी पॉजिटिव हैं। एक मरीज दिल्ली से कोरोना लेकर जिले में प्रवेश किया। आजमगढ़ में मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है। यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है। नौ लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। फिलहाल 58 एक्टिव मरीज हैं।  

भदोही में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
भदोही में गुरुवार को सात नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में अब मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है। सभी संक्रमित मुंबई व सूरत से लौटे थे। रिपोर्ट आने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने गांवों को हॉटस्पाट बनाते हुए संक्रमितों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर भेजा। 

बलिया और गाजीपुर चार-चार पॉजिटिव
बलिया में चार नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35 पहुंच गयी है। चार नए मामलों में तीन मुरलीछपरा ब्लाक के अलग-अलग गांवों के हैं। एक पंदह ब्लाक का है। जिले में 22 हॉटस्पॉट हो गए हैं। गाजीपुर लौटे श्रमिकों में से 4 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए केस मिलाकर अब 97 पॉजिटिव हो गए हैं। इसमें सक्रिय केसों की संख्या 78 हो गई है।  

मऊ में मिले तीन संक्रमित 
मऊ में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला निरन्तर जारी है। बुधवार की देर शाम व गुरुवार को जिले में तीन और कोरोना संक्रमित मिले। गैर प्रान्तों से आने वाले लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। साथ ही उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों को इंस्टीट्यूशन क्वारन्टीन में रखकर उनका सैम्पल जांच के लिये भेजा जा रहा है। 

सोनभद्र में नए मरीज के साथ संख्या सात हुई
सोनभद्र में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसको मिलाकर जिले में मरीजों की संख्या सात हो गई है। इसमें से चार प्रदेश के दूसरे जिलों के हैं। आज के मरीज को मिलाकर जिले के तीन मरीज हैं। गुरुवार को मिले मरीज को देर शाम तक मिर्जापुर में बने कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया।
'