योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों, छात्रों व तीर्थ यात्रियों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। योगी सरकार ने दूसरे प्रदेशों से श्रमिक, छात्र व तीर्थ यात्रियों को ले आने के लिए नोडल अधिकारी और हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। इस संदर्भ में भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी नम्बरों पर सम्पर्क कर जानकारी देने पर शीघ्र ही दूसरे प्रदेशों से मजदूर, छात्र और तीर्थ यात्रियों को ले आने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पैदल दूसरे प्रदशों से अपने घर नहीं आयें जिससे काफी अव्यवस्था हो सकती है। जहां हैं वहा धैर्य से रहें। इन नम्बरों पर सम्पर्क करें सरकार आपको शीघ्र घर पहुंचायेगी।