Today Breaking News

कोरोना से लड़ने तलवार लेकर सड़क पर उतरे 'यमराज', घर से बाहर निकलने वालों को बनाते हैं निशाना!

अयोध्या (Ayodhya) की सड़कों पर कोरोना (Corona Virus) रूपी 'यमराज' ने हाथ में तलवार भांजते हुए लोगों को चेताया. वहीं 'यमराज' ने लोगों से कहा कि अगर आप घरों से बाहर निकले तो हम नहीं छोड़ेंगे.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, अयोध्या. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से निपटने के लिए अयोध्या (Ayodhya) की सड़कों पर शुक्रवार को कोरोना रूपी 'यमराज' ने हाथ में तलवार भांजते हुए लोगों को चेताया. वहीं 'यमराज' ने लोगों को कहा कि अगर आप घरों से बाहर निकले तो हम नहीं छोड़ेंगे. हम केवल घर के बाहर घूम रहे लोगों को ही अपना निशाना बनाते हैं जो लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में रह रहे हैं उनको हमसे कोई संकट नहीं है.

मामला अयोध्या जनपद के कुमारगंज कस्बे का है. लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए रूट मार्च करने निकली पुलिस ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कोरोना रूपी यमराज के भेषधारी का सहारा लिया. बाकायदा डीजे और भारी तादाद में पुलिस बल के साथ निकले पुलिस के अधिकारियों ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया और कोरोना रुपी यमराज के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की. कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनपद पुलिस लॉकडाउन को पालन कराने  में जुटी हुई है.


इसी कवायद के तहत पुलिस ने कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए राक्षस रूपी कोरोना यमराज की झांकी का सहारा लिया. झांकी में कोरोना को यमराज की भूमिका में दिखाया गया. वह लोगो से अपील कर रहा था कि आप लोग घर में रहे, सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करें, बिना मास्क के न रहे नहीं तो हम आपको छोड़ेंगे नहीं. मै कोरोना यमराज हूं. इस दौरान क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर व पूरी पुलिस टीम रुट मार्च में शामिल रही.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक देहात शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने तथा लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए कोरोना रूपी यमराज के माध्यम से लोगों को संदेश देने की कोशिश की गई. जागरूक किया गया कि लोग कोरोना से बचने के लिए अपने घरों से न निकलें और जरूरत पड़ने पर अगर निकले तो मास्क जरूर लगाएं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें और समय-समय पर अपने हाथ साबुन से धोते रहें.


'