Today Breaking News

लॉकडाउन-टू शुरू होने के साथ फिर दिखा मजदूरों का रेला, पैदल ही दिल्ली-नोएडा से पहुंचे वाराणसी, नहीं मिला प्रवेश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. लॉकडाउन-टू शुरू होने के साथ ही एक बार फिर दिल्ली-गाजियाबाद एवं नोएडा से मजदूरों का पैदल ही आना शुरू हो गया है। शुक्रवार को इलाहाबाद-वाराणसी हाईवे पर ऐसे ही मजदूरों का रेला दिखाई दिया। सिर पर गठरी व पीठ पर बैग लादे छोटे छोटे समूहों में मजदूर बनारस की ओर आते दिखायी दिए। पुलिस ने जिले के भदोही बार्डर पर कछवां चौराहे के आगे सभी को रोक दिया। दो टूक कहा कि जिला सील है, लिहाजा किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। लाचार-बेबस मजदूर काफी देर तक हाइवे पर बैठे रहे। इस दौरान पुलिस की नजर बचाकर धीरे-धीरे कोई खेत के रास्ते तो कोई गांवों के रास्ते अपनी मंजिल की ओर चला गया। 

एसओ मिर्जामुराद सुनील दत्त दुबे ने बताया कि सुबह से ही मजदूरों का आना जाना हाइवे पर जारी है। इस बारे में बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जानकारी दी तो मय फोर्स पहुंच गए। मजदूरों को समझाया गया कि जिले को सील किया गया है। यदि प्रवेश करेंगे तो जांच करायी जाएगी और 14 दिनों तक क्वारंटीन किया जाएगा। थाना प्रभारी के मुताबिक शाम तक करीब ढाई हजार मजदूरों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। कहा गया कि जिधर से आए हो वापस लौट जाओ। पुलिस के कड़े तेवर देख मजदूर काफी देर तक हाइवे पर बैठे रहे। बाद में पुलिस की नजर बचाकर कोई भदोही तो कोई मिर्जापुर की राह पकड़ लिया।

ये भी पढ़े: सात दिन पैदल चलकर पत्नी और दो छोटे भाइयों के साथ दिल्ली से वाराणसी पहुंचा युवक
'