गाजीपुर: ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना महामारी को देखते हुये जहां प्रशासन एक तरफ़ सख्त नज़र आ रही हैं। वहीं कोटेदार सभी आदेशों औऱ नियमों को ताख पर रख कर काम कर रहे हैं। खानपुर थानाक्षेत्र के अमेहता गांव में ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहांये कहा कि हमको हमारे यूनिट से दस किलो कम राशन मिलता है। वहीं अमेहता निवासी सरफ़ुद्दीन अंसारी ने बताया कि हमारा छह यूनिट है औऱ हमको मात्र बिस किलो राशन ही मिलता हैं। जब हमने इसके बारे में कोटेदार संतोष जयसवाल से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमसे नही मतलब हैं इसमें सबको मैनेज करना पड़ेगा। औऱ फ़िर हमने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की तो वह हमें ही डांटने लगे औऱ बोले कि इस बारे हमसे न बात करके कोटेदार से समझ लीजिए।
वहीं अमेहता निवासी भीम विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमको भी कोटेदार द्वारा कम राशन मिलता हैं औऱ जब हम इसके बारे में कोटेदार से बात करते हैं। तो मैनेज का हवाला देकर बात को टाल देते हैं जब हमने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की तो ग्राम ने हमें डांट कर भगा दिए। वहीं गांव निवासी मुहम्मद मुस्तफ़ा ने बताया हमारा राशन कार्ड पर छह यूनिट हैं, लेकिन हमको सिर्फ़ बिस किलों ही राशन मिलता औऱ जब हमने कोटेदार से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि जैसा हमको ग्राम प्रधान जी कहते हैं,वही मुझे करना पड़ता है। आप ग्राम प्रधान से बात कर लीजिये। औऱ जब इस बारे में हमने प्रधान जी से बात की तो वह हमको सीधे भगा दिये। ग्रामीणों ने बताया कि काफ़ी समय से ग्राम प्रधान के सह पर हमारे साथ यह अन्याय हो रहा हैं औऱ हमे हर बार राशन कम मिलता है। वहीं ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम सैदपुर अनिरुद्ध प्रताप सिंह को दे दी हैं। एसडीएम सैदपुर ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी हो चूँकि जाँच करवाकर उचित कार्यवाही की जायेगी।