Today Breaking News

गाजीपुर: क्षेत्राधिकारी के अपशब्द कहे जाने पर भड़के ग्राम प्रधान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मनिहारी स्थानीय ब्लाक पर बुधवार को कोरोना वायरस आपदा में असहाय गरीब व्यक्तियों को खाद्यान्न वितरित कार्यक्रम में प्रधानों को क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रामबहादुर सिंह द्धारा अपशब्द कहे जाने पर ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जयराम सिंह ने आपत्ति जतायी और कहा कि इस महामारी में ग्राम प्रधान शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग कर रहे हैं। इसके लिए आपको प्रधानों का धन्यवाद करना चाहिए, तो आप हर कार्यक्रम में प्रधानों को टारगेट कर कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं। इसी बात पर क्षेत्राधिकारी अपने मातहतों द्धारा बीडीओ बनाए जाने पर ग्राम प्रधान नाराज हो गये और ब्लाक प्रमुख कक्ष में जाकर बैठ गये। तब ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी डा. ओमप्रकाश आर्य को जाकर सारी बातों से अवगत कराया। तब जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को बुला कर इस विश्वव्यापी महामारी में ग्राम प्रधानों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान केंद्रित ना करें। बल्की देशहित में गरीबों, असहायों की मदद करें। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह, खरभू चौहान, लल्लन राजभर, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, संतोष राय आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

'