दिखावा बनकर रह गई है वाराणसी जिला प्रशासन की हेल्पलाइन, फोन बिजी, वाट्सएप पर रिस्पांस नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन व राशन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर दिखावा बनकर रह गए हैं। लोग हलकान हो रहे हैं लेकिन हेल्पलाइन नंबर 0542-2283305 व 0542-2283306 तथा वाट्सएप नंबर 7518102812 लगातार व्यस्त जा रहे हैं। कोशिश करने के बाद यदि फोन लग जा रहा है तो उठ नहीं रहा है। वाट्सएप नंबर पर संदेश भेजने पर जवाब नहीं मिल रहा है।
लोगों ने जब गुरुवार को एक अन्य हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क किया तो वहां से जिलाधिकारी कार्यालय का नंबर 0542-2508585 यह कह कर दे दिया गया कि इस पर संपर्क किया जाये। इस नंबर पर संपर्क करने पर भी यह नंबर लगातार व्यस्त बता रहा है। ऐसी शिकायतें शहर के लगभग हर हिस्से से मिल रही है। हेल्प लाइन नंबर से संपर्क न होने के बाद लोग उन संगठनों को फोन कर रहे हैं जो नया नियम लागू होने से पहले तक उन्हें सीधे भोजन अथवा राशन उपलब्ध करा रहे थे।
क्रांति फाउंडेशन अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, आधार संस्था के अध्यक्ष दिनेश वर्मा, वाणी फाउंडेशन के प्रतीक मेहरोत्रा, जन सेवा समाजिक संगठन के सागर कृष्ण अग्रवाल सहित कई अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों के पास गुरुवार को पूरे दिन ऐसे लोगों के फोन आते रहे जो भोजन पाने से वंचित हो रहे हैं। इन सभी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह भोजन और राशन वितरण की व्यवस्था को सुधारे अथवा सामाजिक संगठनों को सीधे वितरण करने की इजाजत दें।
व्यापारिक संगठनों ने उपलब्ध कराए राशन और भोजन
महानगर उद्योग व्यापार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को 201 पैकेट खाद्यान्य सामग्री (आटा, चावल, दाल, आलू ,तेल, नमक, बिस्कुट ) एडीजी कार्यालय में एडीजी ब्रजभूषण शर्मा को सौंपा। समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने बताया कि ये पैकेट वाराणसी बिल्डर्स एसोसिएशन, काशी रेडिमेड गारमेंट्स एसोसिएशन, बनारसी साड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन, वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन, स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फर्नीचर व्यापार मंडल, मलदहिया लोहा व्यापार मंडल ,श्रीपांडेपुर व्यापार मंडल ,पहड़िया सोना तालाब व्यापार मंडल, वाराणसी स्वर्णकार व्यापार समिति, मीरापुर बसही व्यापार मंडल सहित अन्य व्यापर मंडलों के सहयोग से तैयार कराए जा रहे हैं। मारवाड़ी युवक संघ ने भोजन के एक हजार पैकट खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप यादव को दिए। इस कार्य में राजेश भाटिया ,नीरज पारिख, संजय सिंह ,मनीष तिवारी और नमित नित्य सहयोग कर रहे हैं। दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कम्युनिटी किचन की ओर से चार सौ लोगों को भोजन एवं मिष्ठान्न ग्रहण कराया। वाराणसी व्यापार मंडल के अजित सिंह बग्गा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में तय किया गया कि व्यापार मंडल शहरवासियों की सुरक्षा में लगे सभी जवानों तथा कर्मचारियों को पीने के पानी और मट्ठे की व्यवस्था करेगा। इस अभियान में रमेश निरंकारी , पवन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सन्नी जौहर , हरिकेश रस्तोगी तथा चांदनी श्रीवास्तव ने विशेष सहयोग का आश्वासन दिया।
मैथिल समाज ने उपलब्ध कराए विद्यापति किट
मैथिल समाज के पदाधिकारियों ने आपसी सहयोग से 20 विद्यापति राशन किट प्रशासन को उपलब्ध कराए। लॉक डाउन के दूसरे दिन से ही मैथिल समाज प्रतिदिन राशन के 20 पैकेट गरीब परिवारों को वितरित कर रहा है। विद्यापति किट 500 ग्राम सरसों तेल, दो किलो चावल, आधा ग्राम रहर दाल, एक किलो चीनी,तीन किलो आटा, एक किलो नमक, एक किलो आलू, के अलावा कपड़ा धोने और नहाने का साबुन, मंजन भी रखा गया है। संस्था के अध्यक्ष निरसन कुमार झा सहित भोगेन्द्र झा,सुधीर चौधरी,अशोक तिवारी,नटवर झा,गौतम कुमार झा विशेष रूप से सहयोग कर रहे हैं। श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कालेज ने सहयोग का दायरा बढ़ाते हुए महाविद्यालय के महात्मा गाधी काशी विद्यापीठ, के निवासियों सहित 600 परिवारों को नाश्ता और राशन के पैकेट प्रदान किए। इस सन्दर्भ में प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी ‘‘कोविड-19’’ खिलाफ जारी जंग जीतने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस कार्य में अरुण अग्रवाल, हरीश अग्रवाल एवं प्राचार्य कुमकुम मालवीय के सहयोग से महाविद्यालय परिवार द्वारा महात्मा गाधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो.टीएन. सिंह एवं जिला प्रशासन के माध्यम से वितरण कार्य किया गया।
माले ने की मोहल्ला किचन की शुरुआत
माले दफ्तर में ग्यारहवें दिन 180 परिवारों को भोजन कराया गया। साथ ही शिवपुर स्थित कांशीराम आवास में मोहल्ल किचन की शुरुआत भी की गई। पहले दिन यहां एक हजार लोगों के लिए भोजन पकाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया। इस कार्य में भाकपा-माले,नागरिक अधिकार मंच,युनाइटेड अगेंस्ट हेट, ऐपवा,इंसाफ मंच ऑल इंडिया सेकुलर फोरम ,आइसा , बीसीएम और एआईएसएफ से जुड़े कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं। सपा के पूर्व पार्षद वरुण सिंह, सत्यप्रकाश सोनकर के सहयोग से लगातार 15वें दिन भी सेवा कार्य जारी रहे। सुबह सामान खरीदने निकले लोगों को मास्क और ग्लब्स बांट कर सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की गई। पार्षद कमल पटेल के अनुसार गुरुवार को भोजन के आठ सौ पैकेट तैयार करके प्रशासन को सौंपे गए। इसमें सतीश पाल, वीरेन्द्र यादव, बाबू सोनकर, प्रतीक कन्नौजिया, ब्यूटी सोनकर, रोहित शर्मा, अर्जुन पाण्डेय ने विशेष सहयोग किया।
ऑरेंज कैफे ने जारी रखी सेवा
तेजाब पीड़ितों के स्वामित्व वाले ऑरेंज कैफे की तरफ से 11वें दिन भी भोजन का प्रबंध किया गया। अरेंज कैफे की तरफ से भोजन के पैकेट बनाकर स्थानीय दुर्गाकुंड पुलिस चौकी को दिए गए। कैफे की तरफ से अजय पटेल ने बताया की एक्शन एड के सहयोग से लॉक डाउन के समाप्त होने तक जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट तथा आवश्यकतानुसार प्रशासन को कच्चा राशन भी उपलब्ध कराया जाएगा। बनारस में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सो सके। कैफे की ओर से अब तक ढाई हजार से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।