शराब संग पकड़ाया सिपाही, निशानदेही पर 38 लाख नगद और दारू का जखीरा मिला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में लॉकडाउन में भी शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री का भंडाफोड़ हुआ है। कार से शराब की डिलेवरी देने जा रहे सिपाही समेत दो लोगों को पकड़ने के बाद उनकी निशानदेही पर छापेमारी हुई तो शराब का जखीरा मिला। मौके से 38 लाख रुपये नगद भी बरामद हुए। बताया गया कि यहां से शराब की होलसेल होती है। लॉकडाउन के दौरान बिक्री बंद होने पर रिटेल में ही ऊंचे दामों पर शराब बिक रही थी। शराब गोदाम पर मौजूद लोग 38 लाख रुपयों का कोई हिसाब नहीं दे सके। देर रात तक शराब का मिलान होता रहा।
सारनाथ थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित पांडेयपुर-पंचक्रोशी मार्ग पर मंगलवार की दोपहर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लक्ष्मी माता मंदिर के समीप खड़ी कार में दो युवक दिखाई दिये। प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह का के पास पहुंचे तो दोनों युवक कार छोड़कर पास के ही लान में घुस गए। दोनों को दौड़ाकर पकड़ा गया तो पता चला कि एक गाजीपुर में तैनात पीआरवी का सिपाही प्रमोद कुमार है। दूसरा युवक अकथा निवासी पूर्व पार्षद का भाई प्रवीण शुक्ला था। कार से छह पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
दोनों को पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ शुरू हुई और आबकारी टीम भी मौके पर पहुंची। बोतल चेक की गई तो क्यूआर कोड का रैपर उखड़ा था, ताकि यह न पता चले कि किस गोदाम या दुकान की शराब है। पुलिस ने कड़ाई की तो पूरा मामला खुल गया। दोनों की निशानदेही पर मकबूल आलम मार्ग पर सांस्कृतिक संकुल के पास एक मकान पर छापेमारी हुई। एडीएम सिटी विनय सिंह, एसपी सिटी दिनेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह और कैंट पुलिस मकान पर पहुंची तो दंग रह गई।
चार ट्रक से ज्यादा शराब गोदाम रूपी कमरों में भरी थी। एक कमरे से 38 लाख रुपये और 12 पेटी शराब अलग से मिली। यह शराब फुटकर में बेचने के लिए रखी थी। पता चला कि यह मकान शराब व्यवसायी साधना गुप्ता पत्नी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता का है। राजेंद्र शराब के होलसेल व्यवसायी हैं लेकिन लॉकडाउन में भी चोरी छिपे ऊंचे दामों पर फुटकर में शराब बिक्री कर रहे थे।
सीओ कैंट मो. मुश्ताक ने बताया कि इस कैंट और सारनाथ में दो मामले दर्ज किये गए हैं। पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उसके दामाद विनोद, नौकर बच्चेलाल मौर्या, एक कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सारनाथ पुलिस ने सिपाही समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिपाही के साथ दो अन्य युवक भी थे।दोनों फरार हो गये है। इनकी तलाश की जा रही है।