सल्फास खाकर जिंदा बचे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। सल्फास खाने के बाद भी युवक की जान बच गई, तो उसने हफ्ते भर के भीतर ही फांसी लगा कर जान दे दी। घटना चौबेपुर थाना के नरायनपुर कसिहर गांव की है। विकास चौबे (21) को उसके घर के समीप स्थित बगीचे में पेड़ की डाल से लटके देख ग्रामीणों ने शोर मचाया तो पुलिस आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रामायण मंडली संचालित करने वाला विकास और एक गांव की कक्षा 10 की किशोरी एक-दूसरे से प्रेम करते थे। एक हफ्ते पहले रात में किशोरी के घर में वह और विकास संदिग्ध हाल में सल्फास खाए हुए मिले थे। उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई थी और विकास स्वस्थ हो गया था। विकास के पिता की तहरीर के आधार पर किशोरी के पिता और चाचा को चौबेपुर थाने की पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बताया जाता है कि प्रेमिका की मौत, उसके पिता-चाचा के जेल चले जाने और खुद जीवित बच जाने से विकास खासा परेशान था। वह घर से साड़ी लेकर निकला और थोड़ी दूर स्थित बगीचे में कटहल के पेड़ के सहारे फंदे से झूल गया।