वाराणसी: दूध-सब्जी-किराना की दुकानें सुबह दस बजे तक ही खुलेंगी, शाम छह बजे तक होगी होम डिलेवरी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में आवश्यक सामानों की दुकानों को खोलने के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। अनाज, गल्ला, किराना, जनरल स्टोर, दूध, सब्जी और फल की रिटेल दुकानें शुक्रवार से सुबह 10 बजे तक ही खुलेंगी। दूध, सब्जी, फल, रसोई गैस, गल्ला, राशन, दवाई, कूरियर, डाक की होम डिलीवरी गलियों में घूमकर शाम छह बजे तक हो सकती है। ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, कूरियर, वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, पोल्ट्री स्टोर, प्राइवेट मोबाइल नेटवर्क कंपनी, बीमा कंपनी आफिस, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, दवा मंडी प्राइवेट अस्पताल, दवा की दुकानें, पैथोलॉजी लैब के खुलने के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। शुक्रवार को इसमें कुछ तब्दीलियां हो सकती हैं।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सख्त हिदायत दी है कि कोई भी दुकानदार जो ग्राहक को लाइन में लगाकर डेढ़ मीटर न्यूनतम दूरी का पालन नहीं कराएगा उसकी दुकान बंद करायी जाएगी। थोक मंडी में यह विशेष रूप से चेक कराया जाएगा। डीएम ने आदेश दिया है कि अनाज, गल्ला, सब्जी और जनरल स्टोर की थोक मंडियां केवल रिटेल दुकानदारों को समान बेच सकेंगी। शुक्रवार से फुटकर दुकानदारों को सामान बेचा तो दुकान को ही लॉकडाउन कराया जाएगा। अन्य ग्राहक को सीधे सामान नही बेच सकेंगी।
वहीं, डीएम ने गुरुवार को शहर के विभिन्न वार्डों में दौरा कर राशन किट वितरण का स्थलीय निरीक्षण किया। मौजूद अधिकारियों से वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के आदमपुर जोनल कार्यालय कज्जाकपुरा क्षेत्र में किट वितरण कराया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि राशन किट वितरण में कोई परिवार छूटने न पाये। जिस क्षेत्र में राशन किट वितरण किया जाय, उस पूरे क्षेत्र को पूर्ण रूप से संतृप्त कर दिया जाय। इसके पश्चात् उस क्षेत्र में थाने व चौकी से फूड पैकेट वितरण न किये जाने की जानकारी सबको दे दी जाय। लाट भैरव चौकी क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे झोपड़ पट्टी में रह रहे 100 बांग्लादेशी परिवारों के रहने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने सभी परिवारों को किट देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एक सामान्य परिवार में चार से पांच लोगों पर किट दिया जाय। अगर किसी परिवार में इससे अधिक लोग हैं तो उन्हें दो किट दिया जाय। सरैयां पुलिस चौकी से 250 राशन किट वितरण किया। सारनाथ थाना क्षेत्र के पुराना पुल क्षेत्र में 200 राशन किट वितरण किया गया। क्षेत्रीय पार्षदों की उपस्थिति में सभी जगहों पर राशन वितरण किया गया। जिनके पास राशन कार्ड है उनको राशन की दुकान से ही राशन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया प्रत्येक राशन की टीमें के साथ 5 किलोग्राम आटा, 5 किलोग्राम चावल, 1 किलो अरहर दाल, 1 लीटर सरसों का तेल, रिफाइंड, मसाला, हल्दी, नमक आदि सामग्री प्रमुख रूप से रखा गया है।