वाराणसी में फेसबुक के जरिये ऑनलाइन बिक रही थी शराब, पुलिस ने बंद कराई आईडी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लॉकडाउन में प्रदेश में शराब बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी है। पाबंदी के बाद चोरी-छिपे दो से तीन गुना रेट पर इसकी आपूर्ति हो ही रही थी। इसी बीच वाराणसी में शराब की ऑनलाइन बिक्री की भी बात सामने आई। जिले की साइबर क्राइम कंट्रोल टीम ने पड़ताल की तो अंबुजा वाइन शॉप का नाम सामने आया। कुछ लोग फेसबुक पेज बनाकर शराब की आपूर्ति कर रहे थे। इसमें शहर के तीन लोकेशन भी दिये गये थे।
अंबुजा वाइन शॉप पर तेलियाबाग, महमूरगंज और रथयात्रा मार्ग का लोकेशन दिया गया था। पेज के इनबॉक्स में शराब की मांग करना होता था। साइबर क्राइम कंट्रोल टीम पता लगा रही है कि लॉकडाउन के बाद कब से सक्रिय हुआ और कितनों को शराब पहुंचाई गई। पोस्ट पर मोबाइल नंबर भी दिया गया है। अब यह बंद बता रहा है। इस पेज पर अयोध्या शहर के भी तीन लोकेशन दिये गये थे। पेज पर आये अन्य मैसेज को भी ट्रेस किया जा रहा है। कितने लोगों ने आर्डर के लिए संपर्क किया और कितनों को शराब पहुंचाई गई।
साइबर क्राइम कंट्रोल टीम के कोआर्डिनेटर विजय श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर इसे तत्काल बंद करा गया है। बताया कि साइबर हेल्पलाइन नंबर 7839856954 पर इस तरह की शिकायत की जा सकती है। ऑनलाइन ठगी की शिकायत भी की जा सकती है।
कोरोना के नाम पर ऐसे दे रहे झांसा
लोगों के मोबाइल नंबर पर संदेश आ रहा है कि कोरोना के चलते योगी सरकार पांच हजार रुपये दे रही है। दिये गये ई-मेल आईडी पर बैंक डिटेल व अन्य जानकारियां जल्द दें।
मार्च में 41 केस आये, क्यूआर कोड व लिंक भेज ठगी
लॉकडाउन के बाद जिले में 41 ऐसे केस आये, जिसमें क्यूआर कोड भेजकर और लिंक भेजकर ठगी की गई। लॉकडाउन के बाद ऑनलाइन पेमेंट बढ़ा है। साइबर ठग इसका फायदा उठाने लगे हैं। ऑनलाइन पेमेंट की साइट, एप आदि की केवाईसी के लिए मोबाइल पर क्यूआर कोड और लिंक भेज ठगी की गई। अप्रैल में भी ऐसे 17 केस दर्ज हैं।
हर रोज पांच फेसबुक एकाउंट हैक हो रहे
लॉकडाउन के बाद से लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं तो फेसबुक अकाउंट हैक कर मैसेंजर के जरिये लोगों से रुपये मांगने के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। जिले में हर रोज चार से पांच केस रोजाना आ रहे हैं।