वाराणसी में एक ही परिवार के दो लोगों में मिला कोरोना का संक्रमण, आज आने वाली फाइनल रिपोर्ट का इंतजार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में गुरुवार को एक ही परिवार के दो लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इनकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब शुक्रवार को आने वाली फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है। प्रशासन के अनुसार उस रिपोर्ट पर तय होगा कि इन्हें पॉजिटिव माना जाए या नहीं। हालांकि पहली रिपोर्ट आने के बाद ही देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम इनके मुहल्ले पांडेय हवेली पहुंच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। वाराणसी में पहले से सील मदनपुरा के ठीक बगल में पांडेयहवेली मुहल्ला है।
बताया जाता है कि दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटे एक युवक का सैंपल लिया गया था। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद उसे शिवपुर क्वारंटीन सेंटर में रखा गया। वहीं उसके परिवार के लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के लोगों का 14 अप्रैल को सैंपल लिया था। परिवारीजनों की रिपोर्ट गुरुवार रात आई तो दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। इनमें एक 19 साल की युवती है और दूसरा 22 साल का युवक।
सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पांडेय हवेली पहुंच गई। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। शुक्रवार को आस-पास के लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। परिवार के लोगों का सैंपल पॉजिटिव होने के बाद शिवपुर क्वारंटीन में रह रहे जमाती का फिर से सैँपल लिया जाएगा। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि यह पहला सैंपल है, जो पॉजिटिव आया है। अभी ये कन्फर्म नहीं है। दूसरे टेस्ट में कन्फर्म होता है। शुक्रवार दोपहर तक इसकी फाइनल रिपोर्ट आएगी।
इससे पहले वाराणसी में नौ लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया जा चुका है। इसमें से दो लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। संक्रमण के कारण ही यहां के चार इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील किया जा चुका है। पूर्वांचल के गाजीपुर और जौनपुर के मरीजों का भी यहीं पर इलाज चल रहा है। ऐसे में जिला अस्पताल में कोरोना के कुल 15 मरीज इस समय भर्ती हैं।