वाराणसी में लंच पैकेट बांटने के दौरान विवाद के बाद पथराव, दरोगा घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में आदमपुर थाना क्षेत्र के मच्छोदरी चौकी के बगल में स्थित मलिन बस्ती में लंच पैकेट बांटने के दौरान विवाद हो गया। लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पहुंची तो लोग बस्ती छोड़कर भाग गये। लोगों के हमले में चौकी प्रभारी राजकुमार के चेहरे पर गंभीर चोट आई है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
रात करीब आठ बजे आदमपुर थाने के दरोगा शम्सुद्दीन सिपाहियों के साथ लंच पैकेट बांटने पहुंचे थे। वहां लंच पैकेट के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा। इस पर पैकेट लेने के लिए पहले बस्ती के लोग आपस में भिड़ गये। पुलिस बीच-बचाव करने लगी तो दरोगा शम्सुद्दीन को कुछ लोग खींचकर घर के भीतर ले गये।
सिपाहियों ने तत्काल चौकी पर सूचित किया। जैसे ही मच्छोदरी पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार सिपाहियों के साथ पहुंचे, पथराव शुरू कर दिया गया। एक पत्थर राजकुमार के चेहरे पर लगा। इसके बाद कोतवाली व पास की अन्य चौकियों पर सूचना दी गई। फोर्स पहुंचते ही पथराव करने वाले और बस्ती के लोग घर छोड़कर भाग गये। आधे घंटे में कोतवाली सीओ प्रदीप चंदेल, आदमपुर इंस्पेक्टर सतीशचंद्र सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर महेश पांडेय पहुंचे। करीब घंटे भर बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। सीओ ने बताया कि नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।