वाराणसी में ज्ञानपुर नहर का तटबंध टूटा, सैकड़ों बोझ गेंहू की फसल हुई जलमग्न
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी, किसान खुशहाल तो देश खुशहाल की बात तो बहुत की जाती है, पर अन्नदाता कभी प्रकृति की मार झेलता है तो कभी अन्य आपदा का शिकार हो जाता है। मिल्कीपुर गांव में सोमवार की रात ज्ञानपुर नहर का तटबंध टूट गया।नहर का पानी तेजी से त्रिभुवन सिंह नामक किसान के खेत में जा पहुंचा। खेत में मड़ाई हेतु रखी पांच बीघा गेंहू की फसल जलमग्न हो गयी है। किसान परेशान हो चिंतित हो उठा है।
बताते है कि ज्ञानपुर नहर में सोमवार की सांयकाल पानी छोड़ा गया है। मिल्कीपुर गांव के पास रात्रि में नहर का तटबंध टूट गया। नहर के बगल में त्रिभुवन सिंह के पांच बीघा खेत से थ्रेसर से मड़ाई कार्य कराने हेतु रखा सैकड़ो बोझ गेंहू जलमग्न हो गया। किसान का कहना रहा कि जलमग्न हुआ गेंहू पांच सौ बोझ से अधिक रहा। संयोग अच्छा रहा कि आस-पास के किसानों के फसल की मड़ाई हो चुकी थी अन्यथा भीषण नुकसान हो जाता। ग्रामीणों ने पानी बंद कराने हेतु नहर टूटने की सूचना विभाग को दी।