बनारस में चौकी प्रभारी समेत 14 सिपाही बीमार, किया गया होम क्वारंटाइन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी, दशाश्वमेध स्थित एक गेस्ट हाउस में बुधवार को नगर निगम चौकी प्रभारी रामनरेश यादव समेत सिगरा थाने से संबद्ध 14 सिपाहियों को क्वारंटाइन किया गया। कुछ दिनों से बीमार चौकी प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों को जुकाम व सिरदर्द की शिकायत थी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच की जाएगी। जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। सर्दी व खांसी के लक्षण को लेकर नगर निगम चौकी के प्रभारी समेत सभी 14 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। वहीं भेलूपुर थाना के हेड कांस्टेबल को भी क्वारंटाइन किए जाने की बात सामने आई है। सिगरा थाना अंतर्गत नगर निगम चौकी में प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं। लॉकडाउन के दौरान उनकी जरूरतमंदों की मदद के अलावा पालन कराने की सराहना हुई लेकिन सर्दी व खांसी की शिकायत पर सभी को क्वारंटाइन किया गया। इसकी पुष्टि चेतगंज सीओ अनिल कुमार ने किया। वहीं, भेलूपुर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रेमनाथ यादव को भी सर्दी व खांसी की शिकायत पर क्वारंटाइन किया गया है।
युवती समेत तीन का परीक्षण
संक्रमित बीमारी के संदेह में बुधवार को जौनपुर से आई युवती समेत तीन लोगों का शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण कराया गया। सिगरा स्थित इंग्ििलशिया लाइन निवासी दो युवक और एक युवती लॉकडाउन के चलते जौनपुर में ही फंसे हुए थे। तीनों साइकिल से बुधवार को वाराणसी पहुंचे।