बनारस: पड़ोसी जिलों से आने वाले सभी 14 रास्ते सील, 24 घंटे तीन शिफ्ट में ड्यूटी देंगे अधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना के कारण वाराणसी में लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही चौकसी भी बढ़ा दी गई है। पड़ोसी जिलों से वाराणसी आने वाले सभी 14 रास्तों को बुधवार को सील करते हुए यहां चेक प्वाइंट बना दिये गए। इन प्वाइंट पर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। यहां तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे अधिकारी ड्यूटी देंगे। सुबह छह से दोपहर दो, दोपहर दो से रात दस और रात दस से सुबह छह बजे तक के लिए अलग अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। हर शिफ्ट की मानिटरिंग के लिए भी एक-एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वाराणसी की सीमा से सटी मिर्जापुर और जौनपुर की सीमा पर चार-चार, गाजीपुर सीमा पर तीन, चंदौली सीमा पर दो और भदोही सीमा पर एक चेकप्वाइंट बनाया गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से संबंधित लोग और गाड़ियां ही इन प्वाइंट से जाने दी जाएंगी। डीएम ने लोगों से अपने साथ जरूरी कागजात, पास या आईडी लेकर चलने की अपील की है। पड़ोसी जिलों से अपने उत्पाद बेचने या खेती से जुड़े कार्य के लिये आने वाले किसान खतौनी दिखा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने यहां तैनात अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कोरोना से बचाव के लिए शासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है। अपने-अपने चेक प्वाइंट पर तैनात अफसरों को निर्धारित समय से पहले उपस्थित होने का निर्देश भी दिया गया है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
इन स्थानों पर बनाए गए हैं प्वाइंट
- मिर्जापुर सीमा पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भैसा
- मिर्जापुर सीमा पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेड़वा
- मिर्जापुर सीमा पर रोहनिया थाना क्षेत्र के करसड़ा
- मिर्जापुर सीमा पर रामनगर थाना क्षेत्र के छोटा मिर्जापुर मिल्कीचक
- जौनपुर सीमा पर फूलपुर थाना क्षेत्र के डिग्घी
- जौनपुर सीमा पर फूलपुर थाना क्षेत्र के बहरीकला
- जौनपुर सीमा पर कपसेठी थाना क्षेत्र के बहरी नाला पुलिया
- जौनपुर सीमा पर फूलपुर थाना क्षेत्र के गड़खरा तिराहा
- गाजीपुर सीमा पर चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चंदवक
- गाजीपुर सीमा पर चोलापुर थाना क्षेत्र के गोमती पुल, दाहिने गोला, नियार होकर औड़िहार मार्ग
- गाजीपुर सीमा पर चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजवाड़ी
- चंदौली सीमा पर रामनगर थाना क्षेत्र में पड़ाव सुजाबाद
- चंदौली सीमा पर चौबेपुर थाना क्षेत्र के बलुआघाट मिश्रपुरा
- भदोही सीमा पर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया बॉर्डर