आठ साल एक दुसरे से किया प्यार, शादी के लिए घरवाले नही थे राजी, तो पुलिस ने उनको बुलाकर थाने में ही करवाया इच्छा पूर्ण... ऐसे हुई शादी
आठ साल का प्रेम लखनऊ के महिला थाने पर परवान चढ़ा और सोमवार देर रात युवक-युवती ने एक-दूसरे को वरमाला पहना दी। इसके बाद थाने से ही युवती अपनी ससुराल चली गई। परिवारीजनों की भूमिका इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मियों ने निभाई
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शारदा चौधरी के मुताबिक, पुराना महानगर निवासी किरण कनौजिया की दोस्ती बालागंज निवासी मनीष से आठ साल पहले हुई। मनीष एक निजी कंपनी में काम करता है। मनीष की ननिहाल पुराना महानगर स्थित किरण के पड़ोस में है। वहीं दोनों की दोस्ती हुई। किरण के घरवाले शादी को तैयार नहीं थे
इस पर दोनों ने अलग होकर शादी का मन बना लिया। इसकी जानकारी होने पर किरण के परिवारीजन महिला थाने पहुंचे और शिकायत की। सोमवार को मनीष का परिवार पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय से मिलने कैंप कार्यालय सप्रु मार्ग पहुंचा। उनके बालिग होने का सारा प्रमाण पत्र देखा और दोनों के परिवार को बुलाकर बातचीत के बाद दोनों का विवाह करा दिया गया.