Today Breaking News

कोरोना के चलते चीन से हटने वाली कई विदेशी कंपनियों पर CM योगी आदित्यनाथ की नज़र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना संकट व लंबे लॉकडाउन से प्रभावित होने वाली चीन में कार्यरत कई अमेरिकी व जापानी कंपनियां अन्यत्र शिफ्ट होने की योजना बना रही हैं। उनकी निगाह में वियतनाम, मलेशिया, बांग्लादेश के अलावा भारत भी है। भारत में इन कंपनियों के आने की प्रबल संभावनाएं हैं। ऐसे में यूपी अपनी पहले की कोशिशों को फिर शुरू करने की तैयारी में है ताकि उन्हें निवेश का बेहतरीन विकल्प देकर उत्तर प्रदेश लाया जा सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस दिशा में योजना बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके तहत बाइक व कार निर्माण, मोबाइल सेट निर्माण, दवा निर्माण आदि कंपनियों को निवेश के लिए यूपी आने को प्रेरित किया जाएगा। पर्यटन व सांस्कृतिक संबंधों व बौद्ध सर्किट के अहम स्थल होने के कारण यूपी को जापानी कंपनियों को निवेश के लिए तैयार करने का मौका है। वर्तमान में देश में करीब 1500 छोटी बड़ी जापानी कंपनियां देश में काम रही हैं, इनमें 48 यूपी में रजिस्टर्ड हैं।

उधर चीन में लाकडाउन की वजह से अमेरिकी कंपनियों को छोटे पुर्जों की सप्लाई चेन बाधित हुई इससे उत्पादन प्रभावित होने लगा। अमेरिका ने भी इन्हें वहां से हटने को कहा है। वैसे अमेरिकी कंपनियों को लुभाने की कोशिश यूएस इंडिया बिजनेस कांउसिल द्वारा भी की जाती रही है। चूंकि अब माहौल बदला है, ऐसे में इस मौके का लाभ उठाया जा सकता है। केवल यही दो देश नहीं और देशों की कंपंनियों के निवेश के लिए तैयार करने के लिए यूपी में पहले से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट इस साल नवंबर दिसंबर में होनी तय है। संभव है कि कोरोना संकट के चलते इसका समय कुछ आगे बढ़ाया जाए।
'