Today Breaking News

लॉकडाउन के दौरान सभी कर्मचारियों को मिलेगा पूरा वेतन- UP लेबर कमिश्नर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश लेबर कमिश्नर ने कर्मचारियों के लिये एक राहत भरा ऐलान किया है. दरअसल, लेबर कमिश्नर ने महामारी अधिनियम- 1897 के तहत आदेश जारी किया है कि लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सभी कर्मचारियों को पूरा वेतन (Salary) मिलेगा. यदि इसका उल्लंघन किया जाता है तो नियोक्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि नियोक्ता के खिलाफ किसी भी तरह की एफआईआर की कार्रवाई करने से पहले उसे सूचित करना अनिवार्य होगा.
लेकिन साथ ही यह भी निर्देंश दिया गया है कि नियोक्ता के खिलाफ किसी भी तरह की एफआईआर (FIR) की कार्रवाई करने से पहले उसे सूचित करना अनिवार्य होगा.
'