यूपी : सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा ग्रुप टर्म इंश्योरेंस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षा मित्रों व कर्मचारियों को विभाग सामूहिक टर्म इंश्योरेंस का भी लाभ मिलेगा। इसे सामूहिक बीमा भारतीय जीवन बीमा निगम से करवाया जाएगा। इस संबंध में विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले से विभाग में काम कर रहे 6 लाख से ज्यादा शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को फायदा होगा।
अभी तक इन्हें किसी भी तरह के टर्म इंश्योरेंस का लाभ नहीं दिया जाता था। यह योजना स्वैच्छिक होगी यानी जो कर्मचारी या शिक्षक आदि इसमें शामिल होना चाहेगा, उसे ही इसका लाभ दिया जाएगा। इसमें शिक्षकों या अन्य लोगों को अपना प्रीमियम खुद भरना होगा।
राज्य सरकार शिक्षकों समेत शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा देने की तैयारी भी कर रही है। अभी तक सिर्फ शिक्षकों को सामूहिक बीमा का लाभ दिया जा रहा था लेकिन वर्ष 2015 में बेसिक शिक्षा परिषद व एलआईसी के बीच करार खत्म हो गया है। वहीं यह केवल एक लाख रुपये का था। इसके लिए महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। नियम व शर्ते तय होने के बाद इसके लिए संस्था का चयन ई-टेण्डर के माध्यम से किया जाएगा।