सड़क पर बेजह निकले लोगों की पुलिस ने उतारी आरती और दिया प्रसाद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस अब गांधीगिरी के जरिए लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दे रही है। बुधवार सुबह जूही गौशाला चौराहे पर किदवई नगर पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों को रोककर उनकी आरती उतारी।
#WATCH: Police perform 'aarti' of people who violated #CoronavirusLockdown norms at Kidwai Nagar in Kanpur. pic.twitter.com/crm5w3s9JZ— ANI UP (@ANINewsUP) April 22, 2020
इसके साथ ही पुलिस ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दरोगा ने इन लोगों पर फूलों की बारिश की। आरती के बाद इन लोगों को पुलिस ने प्रसाद के रूप में केला भी दिया। किदवई नगर इंस्पेक्टर धनेश ने बताया कि लोगों को समझाया जा रहा है कि वह लॉकडाउन का पालन करें। घर पर ही रहें, लेकिन कुछ लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं।