Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में अब घर बैठे मिलेगी डॉक्टरों की सलाह और इलाज, योगी सरकार ने शुरू की टेलीमेडिसिन की सुविधा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। लॉकडाउन की वजह से आम रोगों के मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मरीजों को सुविधा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की है। उत्तर प्रदेश में अब आम लोग घर बैठे ही मोबाइल फोन की मदद से अपने शहर के डॉक्टरों से सलाह और इलाज प्राप्त कर सकेंगे। सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों के 722 डॉक्टरों की लिस्ट जारी की है। लोगों का कहना है कि सरकार की यह पहल लाभदायक साबित होगी।

कोरोना के अलावा अन्‍य मरीजों को हो रही थी मुश्किलें
कोरोना वायरस के संंक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। ज्यादातर अस्पतालों में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। ऐसे में दूसरे सामान्य एवं जटिल रोगों के मरीजों को डॉक्टरी इलाज प्राप्त करने में परेशानी आ रही है। इन परेशानियों को देखते हुए यूपी सरकार ने टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की है। अब आम लोग घर बैठे ही मोबाइल फोन की मदद से अपने शहर के डॉक्टरों से सलाह और इलाज प्राप्त कर सकेंगे।


घर बैठे पाएं डॉक्टरों की सलाह
सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों के 722 डॉक्टरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज जैसे बड़े शहरों के साथ ही शामली, एटा, उन्नाव जैसे छोटे शहरों को भी शामिल किया गया है। लोग इन डॉक्टरों से अपने सामान्य रोगों से जुड़ी डॉक्टरी सलाह प्राप्त कर सकते हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए अब और कई निर्णय लिए हैं। लखनऊ में शराब और मांस बेचे जाने से लेकर पशुओं को काटने, डीजे या लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगा दी गई है। इस तरह की सख्ती को योगी सरकार ने 30 मई तक बढ़ा दिया है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) नवीन अरोड़ा की ओर से इस संबंध में एक नया आदेश जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि, राजधानी लखनऊ में लगी धारा-144 अगले महीने के अंत तक जारी रहेगी।

 
 '