Today Breaking News

सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश-संक्रमण छुपाने वालों के खिलाफ भी हो कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में बुधवार को मेडिकल तथा पुलिस की टीम पर हमला करने वाले उपद्रवियों पर जरा भी रहम करने को तैयार नहीं हैं। लंबे समय बाद गुरुवार को अपने ऑफिस लोकभवन में बैठक की। अपनी कोर टीम के साथ बैठक में उन्होंने बुधवार को मुरादाबाद में डॉक्टर्स तथा पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के साथ अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने का निर्देश दिया है।

अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में कल बवाल करने वाले किसी भी उपद्रवी के खिलाफ जरा भी रहम न दिखाने का निर्देश दिया है। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपद्रवी तत्वों के तोड़-फोड़ करने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उनसे वसूली की जाए। ऐसा न करने पर उनकी संपत्ति जब्त की जाए। इनके खिलाफ एनएसए के साथ अन्य गंभीर धाराएं भी लगाकर सख्त एक्शन लिया जाये। इस प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त हो गए हैं। अवनीश अवस्थी ने कहा कि आज से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यालय लोकभवन में बैठना आरम्भ किया है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रत्येक फोन काॅल को अटेंड करें, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सचेत एवं संवेदनशील रहें।

संक्रमण छुपाने वालों के खिलाफ भी हो कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की नसीहत देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण को छुपाने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लॉकडाउन की समीक्षा के दौरान कहा कि कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को छुपाने तथा इनको जानबूझकर न बताने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। ऐसे लोगों को प्रश्रय देने वालों और उनकी तलाशी न करने वाले थानेदारों के खिलाफ भी एक्शन होगा। मुख्यमंत्री कहा कि हॉट स्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर, आवागमन को पूरी सख्ती से प्रतिबंधित किया जाये। 

मुरादाबाद के 17 आरोपी पर NSA सहित अन्य धारा भी
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी, सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस विभाग के कर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन रात सेवा कार्य में जुटे हैं। ऐसे में इनके ऊपर हमला करने राष्ट्रद्रोह जैसा है। उन्होंने टीम-11 मीटिंग में यह तय किया कि प्रदेश में अगर कहीं भी किसी डॉक्टर, पुलिसकर्मी या सफाई कर्मी पर कोई हमला होता है तो ऐसे मामलों में सीधा एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाए। अगर जरूरत हो तो अन्य गंभीर धाराओं में भी केस दर्ज किया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया।

हॉटस्पॉट एरिया को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील करके आवागमन को पूरी सख्ती से बंद किया जाए। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाए। हॉटस्पॉट एरिया में सिर्फ मेडिकल, सेनिटाइजेशन और डोर स्टेप डिलीवरी टीमों को ही आने-जाने की इजाजत दी जाए।

मुरादाबाद शहर में कोरोना वायरस संदिग्धों को लेने पहुँची मेडिकल और पुलिस टीम पर हुए हमले में पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में पथराव करने वाली सात महिलाएं भी शामिल हैं।
'