त्रिस्तरीय सुरक्षा के साथ उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर सील
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना का संक्रमण रोकने और उसके खिलाफ जंग में गाजीपुर में लॉक डाउन के नियम और सख्त हो गए हैं। शहर से लेकर देहात तक सीमाओं को सील कर दिया गया है, उसके अलावा जिले से लगी बिहार की सीमा को सील करने के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई हैl जिले में कई स्तरीय सुरक्षा है तो बॉर्डर पर तीन गुना पुलिस बल तैनात किया गया है। बुधवार को वाराणसी रेंज के आईजी विजय सिंह मीणा ने गाजीपुर के साथ बॉर्डर एरिया का निरीक्षण किया। विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस और अधिकारियों के साथ बॉर्डर से गाजीपुर और बिहार जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है। इन सभी पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ केवल आपातकालीन सेवाओं को ही गुजरने की अनुमति होगी।
इसके अलावा पूरी तरह से मॉनिटरिंग करने के लिए और क्षेत्र में हर मूवमेंट की जानकारी तत्काल देने के निर्देश दिए हैं।पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा ने बुधवार को बिहार प्रांत से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मनाशा नदी के पास बने ताजपुरकुर्रा, घाट के बॉर्डर का निरीक्षण किया। जमानियां विधान सभा में पहले कर्महरी के पास कर्मनाशा नदी के पास बिहार यूपी की सीमा को जोड़ने वाले बार्डर का जायजा लिया। दिलदारनगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ताज पुर कुर्रा, अखिनी घाट के बॉर्डर का निरीक्षण किया। ताजपुर कुर्रा गांव पहुंचे वहां डियूटी पर तैनात जवानों का हाल जाना कहा कि शारीरिक दूरी बनाकर और चेहरे पर मास्क या गमछा लगाकर ड्यूटी करे।
थाना के निरीक्षक प्रभारी दिलीप कुमार सिंह को निर्देश दिया कि बिहार बॉर्डर के सटे सभी गांवों के ग्राम प्रधानों को सचेत कर दे की किसी प्रकार की कोई सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराये।इसके बाद आईजी हॉट स्पॉट एरिया के रूप में चिंहित चिउटहां गांव स्थित मरकजी मस्जिद के कुछ दूरी पर लगे बैरियर पर पहुंचे l वहां तैनात उपनिरीक्षक और जवानों को मस्जिद के पास नहीं जाने का निर्देश दिया और थाना निरीक्षक से पूरी जानकारी लेकर मस्जिद के अगल बगल स्थित मकानों में रख रहे लोगों का सैम्पल लेने को कहा। दिलदारनगर के 4 हॉट स्पॉट एरिया में तैनात पुलिस कर्मियों को मॉस्क ,सेनेटाइजर ,ग्लब्स उपलब्ध कराने को कहा। इसके बाद आईजी विजय सिंह मीणा गहमर थाना क्षेत्र के देवल और बारा पुल पहुंचकर लॉक डाउन का हाल थाना इसजे बाद जिला मुख्यालय को रवाना हो गए।
उन्होंने बॉर्डर से जुड़े सात क्षेत्रों में लगे चेक पोस्टों का निरीक्षण किया और बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जमानियां सुरेशचंद्र शर्मा, प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे। चेक पोस्ट पर 24 घंटे शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे सिपाही-दरोगाबुधवार को वाराणसी रेंज की आईडी विजय सिंह मीणा के दौरे के बाद जिले में लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही चौकसी भी बढ़ा दी गई है। पड़ोसी जिलों से गाजीपुर आने वाले सभी रास्तों को बुधवार को सील करते हुए यहां चेक प्वाइंट बना दिये गए। इन प्वाइंट पर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। यहां तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे अधिकारी ड्यूटी देंगे। सुबह छह से दोपहर दो, दोपहर दो से रात दस और रात दस से सुबह छह बजे तक के लिए अलग अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।
हर शिफ्ट की मानिटरिंग के लिए भी एक-एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गाजीपुर से बिहार के जिलों के अलावा बलिया, चंदौली, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी को जाने वाले के सभी रास्ते पूरी तरह सील कर दिए गए हैं। इन लगभग दो दर्जन से अधिक पॉइंट बनाकर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैंl सीमा से सटी सीमा पर एक चेकप्वाइंट बनाया गया है।लॉक डाउन का पालन कराने को दिया निर्देश सेवराई। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा द्वारा बुधवार को देवल कर्मनाशा बिहार बॉर्डर पर लगे बैरियर की चेकिंग करते हुये ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को लाक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया इसके बाद देवल कर्मनाशा बिहार बॉर्डर से बारा बिहार बॉर्डर पर गये। इस दौरन क्षेत्राधिकारी जमानियां सुरेश चंद्र शर्मा व प्रभारी निरीक्षक गहमर विमल कुमार मिश्र उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार कांस्टेबल राजेश यादव कांस्टेबल विजय प्रताप दुबे कांस्टेबल दिनेश कुमार कांस्टेबल विकास कुमार गौड़ होमगार्ड राम उग्र सिंह आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।