उत्तर प्रदेश बार कौंसिल 20 अप्रैल तक बंद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. कोरोना वायरस से बचाव के लिए दूसरे चरण का लॉकडाउन जारी किए जाने के कारण यूपी बार कौंसिल का कार्यालय 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। कौंसिल के चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने यह जानकारी देत हुए बताया कि इसके साथ ही अधिवक्ता हित की योजनाओं के लिए 15 अप्रैल को प्रस्तावित वकीलों का प्रदेशव्यापी आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण इससे पूर्व यूपी बार कौंसिल के दफ्तर को 14 अप्रैल तक के लिए बंद किया गया था। लॉकडाउन से वकील भी घरों में बंद हैं। न्यायालय बंद होने और मुअक्किलों के लॉकडाउन में फंसे होने से बड़ी संख्या में वकील आर्थिक संकट झेल रहे हैं।