Today Breaking News

मुरादाबाद में टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 21 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने

गाजीपुर न्यूज़ टीम, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना पॉजटिव का अब तक का रिकार्ड टूट गया। कुल 21 पॉजटिव केस लैब से आई रिपोर्ट में घोषित हुए। इस रिपोर्ट में 37 निगेटिव आए हैं और 22 के अस्पष्ट नमूनों की वजह से दोबारा सैंपल भेजे जाएंगे। एक दिन पहले 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजटिव आई थी।

इनमें ज्यादातर हाई रिस्क इलाकों के लोग हैं। इनमें 19 पुरुष हैं जिनके सैंपल लेकर भेजे गए थे। इनमे दो महिलाएं हैं औ तीन साल का बच्चा और एक तेरह साल का किशोर भी है। इनमें ज्यादातर लोग एक दूसरे के लिंक से कोरोना पॉजटिव हुए। जाने अनजाने में वह संपर्क में रहे और पॉजटिव हो गए। तीन किमी के कंटेनमेंट एरिया से ज्यादा लोग हैं।

देर रात जारी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा रिपोर्ट से खलबली मच गई। स्वास्थ्य विभाग ने इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित लिस्ट से नाम पतों का मिलान किया। इस बार किसी डाक्टर या स्टाफ का नमूना पॉजटिव नहीं आया। इन सभी पॉजटिव मरीजों को कोविड वन में शिफ्ट किया जाएगा। अटैच एल वन में वह लोग रखे जाएंगे जो पॉजटिव हैं पर लक्षण नहीं दिखते।
'