उज्ज्वला ग्राहक घर पर ही बदल सकेंगे अपना मोबाइल नंबर व बैंक खाता संख्या, जाने कैसे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, उज्ज्वला ग्राहक अपना बैंक खाता संख्या या मोबाइल फोन नम्बर बदलना चाहती हैं तो उन्हें गैस एजेंसी या बैंक भागने की जरूरत नहीं है। वह घर पर ही रहें। सिलेंडर लेकर आने वाले इंडेन गैस एजेंसी के डिलीवरी-ब्वॉय ऐसे उज्ज्वला उपभोक्ताओं की मदद करेंगे। कम्पनी खाते से सिलेंडर का पैसे ट्रांसफर करने में भी ग्राहकों की मदद करेगी।
सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत उज्ज्वला ग्राहकों को तीन महीने तक फ्री रसोई गैस सिलेंडर दे रही है। जिसका पैसा ग्राहकों के बैंक खातों में आया है। गैस बुकिंग मोबाइल के जरिए होनी है।
उत्तर प्रदेश के तेल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयक और इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक उत्तीय भट्टाचार्य ने बताया कि अगर उज्जवला ग्राहक सिलेंडर के पैसे खाते से नहीं निकाल पा रहे हैं। तो वे परेशान न हो।
सीएससी प्रतिनिधि डिलीवरी-ब्वॉय के साथ उनके घर आएंगे। वे उज्ज्वला ग्राहक के खाते में आए सिलेंडर के पैसों के हस्तान्तरण के लिए ग्राहक के आधार कार्ड के जरिए सहायता करेंगे।